शादी की नीयत से नाबालिग अपहरण करने वाले मुजरिम को तीन वर्ष कैद

अदालत ने चंदनकियारी के मुजरिम को सुनायी सजा

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 1:33 AM
an image

शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण करने के एक मामले में सोमवार को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने नामजद आरोपी बोकारो जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र के गौरीग्राम निवासी संटू कर्मकार को तीन वर्ष कैद व 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी है. अभियोजन का संचालन सहायक लोक अभियोजक समित प्रकाश ने किया. प्राथमिकी पीड़िता के पिता की शिकायत पर धनसार थाने में 18 दिसंबर 2023 को दर्ज की गयी थी. इसके मुताबिक 15 दिसंबर 2023 को सुबह 10:00 बजे पीड़िता अपने स्कूल के लिए घर से निकली थी. लेकिन शाम तक वापस नहीं आयी, काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो पिता ने धनसार थाने मे गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि संटू कर्मकार पीड़िता को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर अपने साथ नागपुर ले गया है. नागपुर की पुलिस ने दोनों को वहां पकड़ा. इसके बाद धनसार थाने की पुलिस ने दोनों को नागपुर के पोक्सो जज के सामने पेश कर ट्रांजिट वारंट लेकर धनबाद आयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version