Dhanbad News: कालूबथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत कालूबथान-बलियापुर मार्ग पर पिंड्राहाट के पास फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी बुधवार को निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. 21 अक्तूबर को पिंड्राहाट के समीप फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 41730 रुपये व मोबाइल व अन्य सामान दो बाइक पर सवार अपराधियों ने लूट लिये थे. इस बाबत कालूबथान ओपी में मामला दर्ज किया गया था.
एसएसपी के निर्देश पर गठित की गयी थी टीम
एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ निरसा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने बुधवार को अजहर अंसारी, महबूब अंसारी, आफताब अंसारी को उरमा हुसैन टोला निरसा से गिरफ्तार किया. पूछताछ में तीनों ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गयी राशि व अन्य सामान बरामद कर लिया गया है. अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम में रविकांत प्रसाद पुलिस निरीक्षक निरसा, नीतेश कुमार मिश्रा कालूबथान ओपी प्रभारी, प्रभात रंजन राय पंचेत ओपी प्रभारी, आशुतोष कुमार, दीपक कुमार शामिल थे.
पीठाकियारी गांव से पिस्टल के साथ युवक पकड़ाया
निरसा पुलिस ने पीठाकियारी गांव के रविदास टोला से उदय यादव को पिस्टल के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने मैथन में अपने कार्यालय में दी. उदय यादव सुबह पीठाकियारी मिहिर रविदास के घर आया था और मिहिर के पिता का नाम लेकर धमकाते हुए अनाज एवं पैसे देने की मांग की. मिहिर घर से निकला, तो उदय पिस्टल निकाल कर परिवार को जान से मारने की धमकी दी. यह देख मिहिर ने फोन कर निरसा पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचते ही पिस्टल फेंक कर उदय भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. पुलिस ने पिस्टल जब्त कर ली है. मौके पर निरसा थानेदार मंजीत सिंह, सुमन कुमार कंठ व पुलिस बल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है