पिस्टल के साथ पकड़ाये तीन युवक, पूछताछ जारी
मनईटांड़ गोल बिल्डिंग के पास से पकड़ा गया, बैंक मोड़ थाना में हो रही पूछताछ
वरीय संवाददाता, धनबाद/धनसार.
धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ गोल बिल्डिंग के पास पुलिस ने बुधवार की शाम तीन युवकों को हथियार के साथ पकड़ा. इनमें मनईटांड़ निवासी संजय, सुबीर व एक अन्य युवक शामिल है. संजय व सुबीर दोनों भाई हैं. पुलिस तीनों युवकों से बैंक मोड़ थाना में पूछताछ कर रही है. उनके पास से मिले पिस्टल और गोली की जांच की जा रही है. तीनों किसी राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ता हैं. जबकि एक अन्य युवक भागने में सफल रहा.गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया :
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन चार युवक हथियार के साथ मनईटांड़ में हैं और किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन कर सादे लिबास में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पहले दूसर से ही उनकी शिनाख्त की गयी. इसके बाद तीन युवकों को पकड़ा गया. जबकि एक फरार हो गया. तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल और गोली बरामद हुई. सूचना मिलते ही धनसार और बैंक मोड़ थाना की पुलिस पहुंची. युवकों को बैंक मोड़ थाना ले आया गया. यहां वरीय पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है