साइबर ठगी में जोगता पुलिस ने तीन युवकों को भेजा जेल
ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करते थे ठगी, कई मोबाइल, लैपटॉप व पासबुक जब्त
सिजुआ. जोगता पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिये साइबर ठगी मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. युवकों के पास से पुलिस ने कई मोबाइल, लैपटॉप सहित कई बैकों के पासबुक जब्त किये हैं. बताया जाता है कि मोदीडीह श्यामबाजार में दो माह से साइबर क्राइम गिरोह सक्रिय था. यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग से साइबर ठगी करता था. गिरोह का नेटवर्क झारखंड सहित बिहार, बंगाल, हरियाणा, पंजाब तक फैला हुआ था. मुनाफा दिखाकर फंसाया जाता था : गिरोह द्वारा आइपीएल में लाखों रुपये सट्टा चलाने की बात सामने आयी है. गिरोह क्वाइन मार्केट, लॉटरी सहित अन्य गेमों का संचालन करता था. गेमिंग में एक का चार, एक के आठ का लोभ दिखाकर भोले-भाले युवकों को फंसाकर ठगी करता था. बताया जाता है कि जिस व्यक्ति की लॉटरी या सट्टा 10 हजार तक लगता है, उसे तो ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता था. पूछताछ में सख्ती से उगले राज : जोगता थानेदार राजेश कुमार के अनुसार नया श्याम बाजार वासी रजनीश पांडेय, नवीन कुमार पांडेय तथा गौरीशंकर साव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो पूरे मनामले में पर्दा हट गया. आरोपियों ने कोटक महिंद्रा बैंक व फिनो बैंक सहित अन्य बैंकों से ऑनलाइन लेनदेन की बात स्वीकार की. इनकी निशानदेही पर चारपहिया वाहन (जेएच 09 बीजी 9191) जब्त किया गया. इसके अलावा तीन मोबाइल फोन, दो चेकबुक, कई एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप सीम कार्ड सहित अन्य सामान जब्त किये. सरगना है रजनीश पांडे : साइबर ठगी गिरोह का मास्टर माइंड रजनीश पांडे है. हिरासत में लिये गये तीनों युवकों के खिलाफ जोगता थाना प्रभारी राजेश कुमार की लिखित शिकायत पर ऑनलाइन गेमिंग से साइबर ठगी का केस दर्ज किया गया है. मामले के उद्भेदन में जोगता के अलावा तेतुलमारी तथा लोयाबाद थानेदार सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है