Dhanabad News: तिलैया के मजदूर को तामिलनाडु में बनाया बंधक, मदद की अपील

Dhanabad News: तिलैया गांव निवासी रमेश महतो ने वीडियो संदेश जारी कर झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 11:25 PM

Dhanabad News: नौकरी व अच्छे वेतन के लालच दे युवक को तमिलनाडु ले जाकर उसका शोषण और मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में तामिलनाडु में बंधक बने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी रमेश महतो ने वीडियो संदेश जारी कर झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगायी है.

25 हजार रुपए देने का दिया था झांसा

रमेश ने वीडियो संदेश में कहा कि बिनोद नाम के व्यक्ति ने उसे और गिरिडीह थाना क्षेत्र के खुखरा गांव से भी पांच लोगों को जेके कंपनी के कपड़ा फैक्ट्री में काम दिलाने के नाम पर तामिलनाडु लाया था. उन्हें प्रति माह 25 हजार रुपए वेतन देने का झांसा दिया गया था. लेकिन यहां उन्हें बोरिंग के काम में लगा दिया गया.

ये युवक हैं फंसे

इसके साथ ही, बोरिंग मालिक के अनुसार बरसात के कारण काम दो माह बंद रहेगा. काम शुरू होने तक उन्हें बिना वेतन के रहना पड़ेगा. उक्त दलाल ने स्टेशन से 50-60 किलोमीटर अंदर लाने के बाद उन्हें कवुंदमपलयम में एक कमरे में बंद कर दिया. तामिलनाडु में रमेश महतो तिलैया, पारो सिंह सिमरकोडी-खुखरा व बबलू टुडू, नरेश टुडू व सुकलाल सोरेन जमदाहा-हरलाडीह ये युवक फंसे हैं.

परिजनों ने डुमरी विधायक से लगायी गुहार

इधर रमेश कुमार महतो के परिजनों ने डुमरी विधायक बेबी देवी को मामले की जानकारी देकर ममद की गुहार लगायी है. मामले में बेबी देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक्स पर पोस्ट डालकर तामिलनाडु में युवकों के फंसने की जानकारी दी है और तामिलनाडु सरकार से संपर्क कर युवकों को मुक्त कराने की अपील की है.

Also read: Jharkhand News: लोहरदगा में आटा चक्की ब्लास्ट, एक युवक की मौत, दो बच्चे घायल

मंगलवार से है संपर्क बंद

रमेश कुमार महतो के भाई सुरेश महतो ने बताया कि तमिलनाडु पहुंचने पर उनके भाई रमेश ने फोन कर उन्हें मामले की जानकारी दी है. वहीं मंगलवार के बाद से उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए झारखंड सरकार से मदद की अपील की है.

Also read: Jharkhand Crime: शंकर रवानी हत्याकांड में बिहार से एक और आरोपी अरेस्ट, बोकारो से हथियारों को जखीरा बरामद

Next Article

Exit mobile version