24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी आइएसएम में अबतक 966 विद्यार्थियों को मिली नौकरी

संस्थान के छात्रों को नौकरी के कुल 1017 ऑफर मिले हैं

वरीय संवाददाता, धनबाद,

आइआइटी आइएसएम में वर्ष 2023-24 के लिए कैंपस प्लेसमेंट अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. संस्थान द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक संस्थान के 966 छात्र व छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट के जरिये नौकरी मिली है. इस एकेडमिक वर्ष के दौरान अभी तक संस्थान के छात्रों को कुल 1017 जॉब ऑफर मिले हैं. यह आकंड़ा 2022-23 से कम है. पिछले वर्ष एकेडमिक वर्ष में आइआइटी धनबाद के 1082 छात्र व छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ था. जबकि छात्रों को कुल 1154 जॉब ऑफर मिले थे.

औसत पैकेज में आयी गिरावट :

पिछले एकेडमिक सत्र के दौरान संस्थान के छात्रों को औसत 16.98 लाख रुपये वार्षिक का पैकेज ऑफर किया गया था. जबकि 2024 में औसत ऑफर गिरकर 15.62 लाख रुपये वार्षिक का रह गया है. पिछले एकेडमिक वर्ष के दौरान 300 से अधिक कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आयी थी. जबकि इस अभी तक 235 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आयी हैं.

इस वर्ष 60 लाख का सर्वाधिक पैकेज :

इस वर्ष आइआइटी आइएसएम में सर्वाधिक 60 लाख वार्षिक का पैकेज जापान की कंपनी एलटीयू द्वारा दो छात्रों को ऑफर किया गया है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने 17 छात्रों को वार्षिक 51.03 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. वहीं एकेंचर जापान ने 49.20 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. इनके साथ ही जिन प्रमुख कंपनियों ने इस वर्ष यहां के छात्रों को जॉब ऑफर किया है, उनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एकेंचर, सिमंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जगुआर मोटर्स और लैंड रोवर जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां भी शामिल हैं. इस बार कुछ स्टार्टअप कंपनियों को प्लेसमेंट इंटरव्यू करने का मौका दिया गया था. बॉक्स 8 ने दो छात्रों को, मैथवर्क्स ने एक छात्र को जॉब ऑफर किया है. प्लेसमेंट सीजन शुरु होते ही सबसे पहला मौका ओएनजीसी को दिया गया था. ओएनजीसी ने पांच छात्रों को जॉब ऑफर किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें