विधायक राज सिन्हा ने शो-कॉज का जवाब देने के लिए मांगा समय

दो मंडल अध्यक्षों ने जवाब भेजा

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 7:30 PM

विशेष संवाददाता, धनबाद,

धनबाद भाजपा के अंदर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रदेश नेतृत्व द्वारा धनबाद के विधायक राज सिन्हा तथा पांच मंडल अध्यक्षों को शो-कॉज के बाद मंगलवार को बातचीत का दौर तेज हुआ. विधायक आवास पर दिन भर चर्चाओं का दौर चलता रहा. वहीं पांच में दो मंडल अध्यक्षों ने अपना जवाब प्रदेश नेतृत्व को दे दिया है. बाकी सभी बुधवार तक अपना जवाब देंगे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू ने सोमवार को विधायक तथा पांच मंडल अध्यक्षों को शो-कॉज किया था. कहा था कि लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ नकारात्मक बातें की जा रही है. सांगठनिक कार्य में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा है. इस पत्र के बाद सोमवार देर रात से ही भाजपा के अंदर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा नेतृत्व को कुछ गलतफहमी हुई है. कुछ लोगों ने गलत फीडबैक दिया है. 30 वर्ष से पार्टी के कार्यकर्ता हैं. कहा कि प्रदेश नेतृत्व को सूचित कर दिये हैं. उनका बेटा बीमार है. जल्द ही जवाब भेज देंगे.

मनईटांड़, भूली मंडल अध्यक्ष ने दिया जवाब :

भाजपा मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष मौसम सिंह ने मंगलवार को अपना जवाब प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है. श्री सिंह ने कहा कि वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. पार्टी प्रत्याशी ढुलू महतो के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं. भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह ने भी अपना जवाब भेज दिया है. लिखा है कि पार्टी की रीति-नीति के अनुसार काम कर रहे हैं. धनबाद सदर, धनबाद प्रखंड तथा बैंक मोड़ मंडल अध्यक्ष बुधवार को जवाब देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version