दो स्पेशल ट्रेनाें की समय सारिणी बदली

धनबाद- तांबरम स्पेशल व बरौनी- कोचुवेली स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी संशोधित

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 2:01 AM

धनबाद.

धनबाद- तांबरम स्पेशल व बरौनी- कोचुवेली स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी में संशोधन किया जायेगा. 12 जून से ट्रेन संख्या 06066, धनबाद- ताम्बरम स्पेशल बुधवार को सुबह छह धनबाद से खुलेगी. मुरी में सुबह 09.03 बजे, रांची में 10.10 बजे, हटिया में 10.35 और तांबरम में गुरुवार की रात 10.45 बजे पहुंचेगी. 11 जून से ट्रेन संख्या 06092 बरौनी- कोचुवेली स्पेशल बरौनी से मंगलवार की रात 11.30 बजे खुलेगी. बोकारो में बुधवार की सुबह 08.37, मुरी में 09.48 , रांची से 11.30 बजे, हटिया में 11.55 बजे, राऊरकेला में 14.30 बजे, कोचुवेली में शुक्रवार की दोपहर 01.30 पहुंचेगी.

चक्रधरपुर मंडल में लिया जायेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित :

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास काम के लिए ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. कई ट्रेनों का रद्द किया जायेगा. ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया मेमू एक्सप्रेस 12 जून को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन :

ट्रेन संख्या 06066 धनबाद–ताम्बरम स्पेशल 12 जून को, ट्रेन संख्या 06092 बरौनी – कोच्चुवेली स्पेशल 11 जून को चार घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी.

ट्रेनों का आशिक समापन :

ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस का 11 जून को हटिया स्टेशन पर आंशिक समापन होगा. ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 12 जून को हटिया से खुलेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी प्रताप एक्सप्रेस व नंदन कानन :

उत्तर-मध्य रेलवे में प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन पर उन्नयन कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. इसमें धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस 13 जून से 25 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. ट्रेन आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-माणिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी. इस दौरान आगरा कैंट में (दोपहर 03.27-03.32) और प्रयागराज छिवकी (रात 10.15-10.20) तक ठहराव होगा. गोमो होकर चलने वाली 12816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नंदन कानन सुपरफास्ट 12 जून से 25 जुलाई तक कानपुर-लखनऊ-पं दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version