आज से बदलेगा आंगनबाड़ी केंद्रों का समय

गर्मी के कारण लिया गया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 2:04 AM

धनबाद.

बुधवार से आंगनबाड़ी केंद्रों का समय बदल जायेगा. धनबाद की सीडीपीओ संचिता भगत ने बताया कि एक मई से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुबह सात बजे से 11 बजे तक किया जायेगा. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी तालिका के अनुसार विभिन्न मौसम को देखते हुए केंद्र का समय तय किया गया है. मार्च से अप्रैल तक केंद्र का समय सुबह आठ से दोपहर एक बजे का है. वहीं एक मई से जून माह तक केंद्र का समय सुबह सात से 11 बजे तक हो जायेगा. ज्ञात हो कि केंद्र में तीन साल के बच्चे आते हैं, जिन्हें अनौपचारिक शिक्षा के साथ पोषाहार दिया जाता है. समय बदलने से बच्चों को राहत मिलेगी.

माताओं को सम्मानित करेगी आशादीप महिला समिति :

आशादीप महिला समिति की बैठक हीरापुर के एक वेंक्वेट हॉल में बुधवार को हुई. इसमें 12 मई को मदर्स डे के अवसर पर उन माताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया, जिन्होंने अपने संघर्ष के बल पर बच्चों को मुकाम दिलाया है. समिति की जिलाध्यक्ष अंजू सिंह ने बताया कि ऐसी 11 माताओं का सम्मान कर समिति गौरवान्वित होगी. कार्यक्रम में बच्चों को भी बुलाया जायेगा, ताकि बच्चे अपनी मां के संघर्ष को जानें व उनका सम्मान करें. मौके पर सलोनी सिन्हा, दिव्या सेठ, रीता शर्मा, अनिता कुमारी, रानी, सुनीता चौधरी, मिली रानी, मुस्कान देव, मुनमुन बनर्जी, प्रतिमा आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version