धनबाद : सूदखोर से आजिज रेलकर्मी ने अधिकारी के बंगले में की आत्महत्या
धनबाद स्थित तेतुलतल्ला के क्वार्टर नंबर 107-ए में पवन का परिवार रहता है. पवन रेलवे में पोर्टर पद पर कार्यरत था.
धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीओएम अंजय तिवारी के बंगला में तैनात रेलकर्मी पवन कुमार राउत ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पवन ने बंगला के गैराज में फांसी लगायी. परिजनों को घटना का पता चलने पर धनबाद थाना को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मृतक पवन कुमार राउत की पत्नी गुड़िया राउत ने पुलिस के समक्ष सोमवार को अपना बयान दर्ज कराया. उसने बताया कि वे लोग मूलत: बिहार के जमुई जिला के खैरा के रहनेवाले हैं.
तेतुलतल्ला के क्वार्टर नंबर 107-ए में रहता है परिवार
धनबाद स्थित तेतुलतल्ला के क्वार्टर नंबर 107-ए में पवन का परिवार रहता है. पवन रेलवे में पोर्टर पद पर कार्यरत था. वह बेकारबांध स्थित सीनियर डीओएम अंजय तिवारी के बंगला में काम करते थे. रविवार की रात 10 बजे सूचना मिली कि पवन कुमार राउत ने गैराज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह कर्ज के कारण कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे.
लगातार परेशान कर रहा था सूदखोर
बताया जाता है कि पवन ने एक सूदखोर से राशि उधार ले रखी थी. सूदखोर उसे लगातार परेशान कर मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहा था. पवन ने सूदखोर को हाल ही में एक लाख रुपये दिये थे और शेष राशि बाद में देने की बात कही थी. इसके बाद भी उसे लगातार धमकाया जाता था. इससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली.