26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलकर धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाएं : उपायुक्त

नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे पर्यावरण उत्सव का समापन समारोह कार्यक्रम मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित किया गया. इस दौरान धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया गया.

मुख्य संवाददाता. धनबाद.

नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे पर्यावरण उत्सव का समापन समारोह कार्यक्रम मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, वन्य प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, सिंफर के डायरेक्टर, आइआइटी धनबाद के प्रोफेसर, बीबीएमकेयू के कुलपति ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत धनबाद नगर निगम ने 90 दिनों का पर्यावरण उत्सव मनाया. पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू इस कार्यक्रम के तहत जिला में वृहत पैमाने पर पौधरोपण किया गया. जागरूकता के लिए बीसीसीएल द्वारा खनन क्षेत्र में बनाये गये इको पार्क में विभिन्न स्कूलों के छात्रों को भ्रमण कराया गया. इसके अलावा विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में पेंटिंग, डिबेट, इंटर स्कूल प्रोजेक्ट मेकिंग, आर्ट इंस्टॉलेशन, हैप्पी स्ट्रीट, नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मॉब आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. एयर पॉल्यूशन कम करने के लिए तकनीकी मदद ली जा रही है. इसके तहत कई आधुनिक मशीनें खरीदी गई हैं. वहीं उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण उत्सव का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में यह अच्छी पहल है. जिला प्रशासन एवं धनबाद नगर निगम के लगातार प्रयास के कारण धनबाद में पहले की तुलना में प्रदूषण घटा है. आने वाले दिनों में हम सभी मिलकर धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाएं.

कार्यक्रम में 16 स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग :

कार्यक्रम में 16 स्कूलों से भाग लेने वाले बच्चों ने क्लीन एयर पर अपने मॉडल प्रदर्शित किये. उपायुक्त ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चे धनबाद के भविष्य हैं. उनकी प्रतिभा और सोच एक दिन अवश्य धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनायेगी. कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक समेत कई पदाधिकारी एवं स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

वाद-विवाद प्रतियोगिता में लॉ कॉलेज अव्वल :

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के दौरान एयर क्वालिटी फ्लैगशिप प्रोग्राम लांच किया गया. वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में लॉ कॉलेज धनबाद विजेता रहा. दूसरे स्थान पर गुरुनानक कॉलेज व तीसरे स्थान पर पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज रहा. प्रोजेक्ट मेकिंग इंटर स्कूल प्रतियोगिता (वर्ग 9-10) में सर्वमंगला पब्लिक स्कूल प्रथम, अभय सुंदरी पब्लिक स्कूल द्वितीय और दून पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे. 90 दिनों के इस आयोजन में सहयोग करनेवाली संस्था आशा किरण युवा संस्थान, भारत ज्ञान-विज्ञान समिति, साथी फाउंडेशन, घटवाली फाउंडेशन, स्वाबलंबी स्वरोजगार सोसाइटी को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें