Dhanbad News : पुराने मीटर की रीडिंग शून्य करने के लिए 1900 रु लिये, मामला उजागर होने पर लौटाना पड़ा

पुराने मीटर में करीब 900 यूनिट का बिल उठा हुआ था. वहां गये कर्मियों ने इसे शून्य करने के एवज में उपभोक्ता से 2500 रुपये की मांग की थी

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 2:05 AM
an image

स्मार्ट मीटर लगाने और पुराने मीटर का रीडिंग शून्य करने के नाम पर उपभोक्ताओं से 1900 रुपये लेने का एक मामला सामने आया है. मामला सबडिवीजन निरसा टू का है. यहां मैथन गेट के समीप रहने वाले प्रवीण दास के नाम पर बिजली का कनेक्शन है. यहां कुछ दिन पहले पुराने मीटर को बदल कर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टीम पहुंची थी. उस वक्त पुराने मीटर में करीब 900 यूनिट का बिल उठा हुआ था. वहां गये कर्मियों ने इसे शून्य करने के एवज में उपभोक्ता से 2500 रुपये की मांग की गयी.

उपभोक्ता से किया तोलमोल :

उपभोक्ता को बताया गया कि बिल शून्य आयेगा. इस पर जब उपभोक्ता ने पैसे ज्यादा होने की बात कही, तो मोल-तोल कर उससे 1900 रुपये कर्मियों ने ले लिये. पैसे लेने के बाद वो लोग मीटर लगा कर लौट गये. इसके बाद में उक्त उपभोक्ता को बताया गया कि उनका बिजली बिल पुराने मीटर का बिल भी बनेगा. इससे परेशान पीड़ित ने मामले की जानकारी आजसू के मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा को दी. संतोष ने मामले को बिजली विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा. मामला प्रकाश में आने के बाद सोमवार को उपभोक्ता को उससे लिए गये 1900 रुपये ऑनलाइन वापस कर दिये गये. ज्ञात हो कि संतोष कुमार ने 20 दिसंबर को जीएम से मिल कर शिकायत की थी कि पुराने मीटर की रीडिंग में बेनटेक कंपनी के कर्मियों द्वारा छेड़छाड़ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version