15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी पब्लिक स्कूल महुदा के स्थापना दिवस पर अव्वल स्टूडेंट्स सम्मानित

डीएवी पब्लिक स्कूल में

डीएवी पब्लिक स्कूल महुदा में शुक्रवार को समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ स्कूल का 31वां स्थापना दिवस मनाया गया. उद्घाटन बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के जीएम अरिंदम मुस्तफी, प्राचार्य एके मंडल, डीएवी बरोरा के प्राचार्य आर शर्मा, जिप सदस्य आशा देवी ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर विद्यालय की लंबी आयु की कामना की. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया. विद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि ने पौधा भेंट किया. मौके पर सत्र 2023 -24 की दसवीं कक्षा में नब्बे प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं क्रमशः ऋषभ कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, अनुष्का सिन्हा, यशअग्रवाल, सात्विक हर्ष, कुमारी माही, आराध्या तिवारी को पुरस्कृत किया गया. पूर्व छात्र देवेश कुमार सिंह को बीटेक 2024 के गेट परीक्षा में ऑल इंडिया में दूसरा स्थान लाने पर उसकी माता राजमणि देवी व पिता अलखदेव सिंह को सम्मानित किया गया.

डीएवी बरोरा में ग्रीन डे का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल बरोरा में शुक्रवार को ग्रीन डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एलकेजी से द्वितीय कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. छात्र-छात्राएं हरी सब्जी, हरे रंग के फलों के रंग से सुसज्जित थे. प्राचार्य राकेश शर्मा ने सभी लोगों से पौधा लगाने तथा उसका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया. सफल बनाने में प्रतिमा बनर्जी, नवीस्ता परवीन, संध्या उपाध्याय, चैताली दास, पूजा सिंह ने महत्व पूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें