15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व छात्र नेता की पिटाई के विरोध में निकला मशाल जुलूस

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग, लगाये गये नारे

वरीय संवाददाता, धनबाद,

पूर्व छात्र नेता ऋषिकांत यादव की हुई पुलिस पिटाई मामले में रविवार को नागरिक प्रतिशोध मार्च के तहत रणधीर वर्मा चौक पर मशाल जुलूस निकाल गया. इसमें पूर्व छात्र नेता ऋषिकांत यादव के साथ 10 जून को सरायढेला पुलिस द्वारा मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग की गयी. कहा गया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक है. इसके बाद भी पुलिस अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. सरायढेला पुलिस पदाधिकारी मुर्दाबाद, दोषी पुलिस पदाधिकारी अविलंब निलंबित हो, छात्र एकता जिंदाबाद के नारे लगाये गये. प्रांतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष आरएन सिंह यादव ने कहा : दोषियों को अविलंब निलंबित करें, जनता में प्रशासन सही संदेश दे. माले के सोमनाथ चक्रवर्ती ने कहा : छात्र नौजवानों पर आखिर पुलिस प्रशासन कब तक हमला करेगी. मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. गुरु नानक कॉलेज के पूर्व छात्र नेता विवेक गुप्ता ने कहा : छात्र युवाओं पर जब तक हमला होता रहेगा, तब तब हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. कांग्रेस के मनोज यादव ने कहा : थाना के पदाधिकारी को जनता के रक्षक की जगह भक्षक बन गये हैं. प्रदेश यादव महासभा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, एक्शन फोर्स के एमके आजाद, चांदी कुमार ने इस घटना की निंदा की. मौके पर शिवाजी यादव, दिनेश महतो, रजनीकांत महतो, आदित्य सिंह, पंकज दास, अरुण दास, गणेश पांडेय, जितेंद्र यादव, प्रोफेसर अशोक कुमार, तुलसी दास, रोहित सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें