पुराना बाजार में टोटो चालक की दबंगई, पिता-पुत्री को पीटा
गांजा बेचने के आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी
वरीय संवाददाता, धनबाद,
वाहन हटाने को लेकर हुए विवाद में शनिवार की रात पुराना बाजार में एक टोटो चालक ने पिता और पुत्री की पिटाई कर दी. इस संबंध में पीड़िता साक्षी कुमारी ने बैंक मोड़ थाने में टोटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि पुराना बाजार में उसकी साहू ड्रेसेस नामक दुकान है. शनिवार की रात वो अपने पिता अरविंद गुप्ता के साथ दुकान में थीं. उनके प्रतिष्ठान के पास एक टोटो खड़ा था. इससे ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. उन्होंने चालक से टोटो हटाने को कहा. इसके बाद टोटो चालक उनसे अभद्र व्यवहार करने लगा. उन्होंने विरोध किया, तो टोटो चालक ने अपने कुछ सहयोगियों को बुला लिया और उनके और पिता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.गांजा बेचने के आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी :
सरायढेला स्टीलगेट से गांजा बेचने के आरोप में पकड़े गये मिल्क पार्लर संचालक अमित पांडेय व पूजा दुकान के मालिक नागेश्वर साव की निशानदेही पर शनिवार को धनबाद एसएसपी की एसओजी की टीम ने शहर के विभिन्न बाजार में संचालित दुकानों में छापेमारी व सर्च अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार पुलिस हिरासत में दोनों आरोपियों ने एसओजी टीम को शहर के विभिन्न बाजारों में गांजा की बिक्री होने की जानकारी दी. हालांकि, एसओजी टीम को कुछ खास हाथ नहीं लगा. एसओजी की टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि दुकानदारों को गांजा किसने सप्लाई की थी. बता दें कि एसएसपी की एसओजी टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर स्टीलगेट में संचालित मिल्क पार्लर व पूजा भंडार में छापेमारी कर गांजा बरामद किया है. शनिवार को गांजा के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ सरायढेला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. रविवार को दोनों आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.—————————————————————————————-