क्रिसमस पर बिरसा मुंडा पार्क में खूब धमाल हुआ. आठ हजार से अधिक सैलानी पहुंचे. टॉय ट्रेन की सवारी कर झूलों पर मस्ती की. शाम में लेजर म्यूजिकल फाउंटेन का भी लुत्फ उठाया. कुछ लोग अपने परिवार के साथ, तो कुछ अपने दोस्तों का साथ आये थे. कुछ परिवार ने यहां केक काटकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया. सेल्फी लेने की भी धूम रही. झूले हो या फूलों का बगीचा या लेजर म्यूजिकल फाउंटेन हर तरफ लोग सेल्फी लेने में व्यस्त थे.
सैलानियों ने ली सेल्फी :
सुबह 10 बजे से ही पार्क में भीड़ जुटने लगी. शाम सात बजे तक पार्क में भीड़ थी. दूसरी ओर वाइल्ड वादी फ्लॉवर पार्क का भी लोगों ने खूब इंज्वाय किया. रंग-बिरंग फूलों के साथ सेल्फी ली और पक्षियों के साथ कुछ पल बिताये. जिपलाइन का भी लुत्फ उठाया. हालांकि टिकट थोड़े महंगे होने के कारण काफी परिवार वहां नहीं जा पाये. दूसरी ओर गोल्फ ग्राउंड में भी भीड़ हुई. यहां आज लगभग चार सौ सैलानी पहुंचे और पार्क का लुत्फ उठाया. दूसरी ओर मॉल में भी क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. मॉल की साज-सज्जा की गयी थी. क्रिसमस ट्री व तोरण से सजाया गया था. घूम-घूम कर सांता लोगों को गिफ्ट दे रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है