18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर व टोटो की टक्कर में चालक व तीन छात्राएं जख्मी

ट्रैक्टर से टक्कर के बाद पलट गया टोटो

पुटकी.

धनबाद-बोकारो सड़क पर पुटकी दो नंबर के समीप सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सीमेंट लदे ट्रैक्टर और टोटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में टोटो चालक के अलावा कॉलेज की तीन छात्राएं जख्मी हो गयीं. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर (जेएच 10 बीवी8214) व टोटो की सीधी टक्कर के बाद टोटो पलट गया. घटना में टोटो चालक शंभू झा, बीए फाइनल इयर की छात्रा चांदनी परवीन (पुटकी मस्जिद मुहल्ला ), नीतू कुमारी (कोक प्लांट ) व दीपिका कुमारी (पुटकी डीवीसी ) गंभीर रूप से घायल हो गये. शंभू झा के सिर पर 12 टांके लगे हैं. चांदनी, नीतू व दीपिका के सिर व शरीर में चोट आयी है. पुटकी पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले आयी है. घायलों को पुटकी बाजार स्थित जीवन नर्सिंग होम व धनबाद में भर्ती कराया गया है.

मिट्टी में दबने से हुई महिला की मौत : धनबाद.

टुंडी थाना क्षेत्र के झींकी निवासी प्रेम प्रकाश मरांडी की पत्नी शांति देवी की मौत सोमवार को मिट्टी में दबने से हो गयी. जैसे ही आसपास के लोगों की नजर पड़ी, उसे तुरंत एसएनएमएमसीएच ले आये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि महिला मिट्टी काटने के लिए सुबह गयी थी, इसी दौरान मिट्टी ऊपर से गिरने लगी. उसमें शांति दब गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें