सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत
राजगंज-पुरुलिया फोरलेन पर ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर
राजगंज-पुरुलिया फोरलेन पर ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर
महुदा.
राजगंज-पुरुलिया फोरलेन पर कांड्रा शिव मंदिर मोड़ के समीप रविवार की अलसुबह धनबाद से बोकारो की ओर जा रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. घटना में ट्रैक्टर चालक तारगा गांव निवासी कृष्णा राय (पिता छेदू राय) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर पर सवार तारगा के अघनु महतो गिर कर बेहोश हो गया.वार्ता में समझौते के बाद माने ग्रामीण :
घटना के संबंध में अघनु महतो ने बताया कि वे लोग ट्रैक्टर में ईंट लेकर बंगाल जा रहे थे. इसी दौरान महुदा मोड़ के पेट्रोल पंप में तेल लेने के लिए जैसे मुड़े पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. धटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोक दिया. महुदा पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में लग गयी. बाद में सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो पहुंचे. ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता की. वार्ता में सड़क हादसे में सरकार से मिलने वाला मुआवजा दो लाख रुपये दिलाने, मृतक की पत्नी को तत्काल 20 हजार रुपये, पेंशन व अन्य सरकारी लाभ दिलाने, इंश्योरेंस की राशि दिलाने पर सहमति बनी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. वार्ता में महुदा थानेदार धीरज कुमार, सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, भाजपा नेता धनेश्वर महतो, संतोष महतो, राजेश महतो, पप्पू गोप, मधुसूदन मिश्रा, मृतक के भाई राजनारायण राय व अन्य परिजन शामिल थे. तत्काल तारगा पंचायत की मुखिया पिंकी देवी ने 20 हजार रुपये मृतक के बड़े भाई राजनारायण राय को दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है