22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदी बाइक पकड़ने के विरोध में बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा, तनाव

अवैध कारोबार को लेकर मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ खटाल व महुदा की कुंजी बस्ती के युवक आमने-सामने हो गये हैं.

अवैध कारोबार को ले फुलारीटांड़ खटाल व महुदा कुंजी बस्ती के युवकों में विवाददो थानों की पुलिस की मध्यस्थता में 13 घंटे बाद सुलझा मामला

फुलारीटांड़. अवैध कारोबार को लेकर मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ खटाल व महुदा की कुंजी बस्ती के युवक आमने-सामने हो गये हैं. खटाल के युवकों ने बुधवार की अलसुबह आधा दर्जन अवैध बालू लोड ट्रैक्टर सहित चालकों को विभिन्न क्षेत्रों से पकड़कर अपने कब्जे में कर लिया. हालांकि 13 घंटे बाद पुलिस की मध्यस्थता में ट्रैक्टर सहित चालकों को मुक्त किया गया. इसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. सभी बिना नंबर के ट्रैक्टर महुदा क्षेत्र के तेलमच्चो के आसपास के बताया जाते हैं.

बदले की कार्रवाई में चालकों सहित ट्रैक्टरों को कब्जे में किया

बताया जाता है कि फुलारीटांड़ सहित आसपास के क्षेत्रों से अवैध कोयला मोटरसाइकिल के जरिये चास क्षेत्र के अवैध कोयला डिपो में खपाया जाता है. इसका रास्ता महुदा क्षेत्र की कुंजी बस्ती होकर है. एक सप्ताह पहले अवैध कोयले की ढुलाई में रंगदारी की मांग को लेकर कुंजी बस्ती के कुछ लोगों ने उक्त मार्ग से कोयला की ढुलाई बंद करवा दी थी. इसी मामले को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी. उसमें कुंजी बस्ती के मोतीलाल महतो व रंजीत कुमार महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. फुलारीटांड़ खटाल के नंदू यादव, बमबम यादव व खरखरी खटाल के छोटू यादव भी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. कुंजी बस्ती के ग्रामीणों ने फुलारीटांड़ की दो मोटरसाइकिल भी अपने कब्जे में कर ली थी. एक युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. उसके बाद अवैध बालू के कारोबार को निशाना बनाते हुए आशाकोठी खटाल के ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह आधा दर्जन अवैध बालू लदे बिना नंबर के ट्रैक्टरों सहित चालकों को अपने कब्जे में ले लिया और कुंजी बस्ती में छीनी गयी दो मोटरसाइकिल को वापस करने तथा अवैध बालू कारोबार को बंद करने की मांग पर अड़ गये. मामला फंसते देख महुदा व मधुबन की पुलिस बीच बचाव की भूमिका में आयी. शाम साढ़े चार बजे पुलिस की मध्यस्थता में ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल वापस कर दी, उसके बाद चालकों सहित ट्रैक्टरों को छोड़ा गया.

जांच के बाद कार्रवाई : सीओ

बाघमारा अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने कहा कि चुनाव कार्य के कारण क्षेत्र में हूं. अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों के पकड़े जाने की किसी ने सूचना नहीं दी है. इसकी जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें