political news : आपलोग सजग रहें, गुजरात-महाराष्ट्र से हमारी खनिज संपदा को लूटने आ रहे हैं व्यापारी : सीएम

political news : आपलोग सजग रहें, गुजरात-महाराष्ट्र से हमारी खनिज संपदा को लूटने आ रहे हैं व्यापारी : सीएम

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 12:34 AM
an image

political news : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि पांच साल तक हमलोगों ने घास नहीं छिली है. इस राज्य के गरीब, गुरबा के लिए खून-पसीना बहाया है. व्यापारी लोग गुजरात, महाराष्ट्र से हमारी खनिज-संपदा, जल-जंगल व जमीन लूटने आये हैं. इसलिए आपलोग सजग रहें. श्री सोरेन मंगलवार को तोपचांची के मदैयडीह स्थित स्व टेकलाल महतो स्टेडियम में टुंडी से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. हेमंत सोरेन ने कहा : इन लोगों ने राज्य अलग होने के बाद अधिकतर समय तक सरकार चलायी. इनकी सरकार ने अचानक नोटबंदी व लॉकडाउन लगा दिया. लॉकडाउन में बाहर के राज्यों में फंसे लोगों को उस समय घर लाने का काम किया. यूपी, बिहार में लोग जानवरों की तरह मर रहे थे. उस वक्त झारखंड में हमने कोई अफरातफरी का माहौल नहीं होने दिया. हमने कोरोना में खोया है. मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत राहगीरों को खाना खिलाया. श्री सोरेन ने कहा कि इनके पास हिंदू-मुस्लिम, बांग्लादेशी घुसपैठ के सिवा कुछ नहीं बचा है. महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत सम्मान दिया.

लड़ाई दो विचारधारा के बीच की है : मथुरा प्रसाद महतो

प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि दो विचारधारा की लड़ाई है. जनता प्रत्याशी से अधिक जागरूक हैं. उन्होंने एनडीए की सरकार की विफलताओं के बारे में विस्तार से बताया. सभा में अमितेष सहाय, रिजवान अंसारी, लक्ष्मी मुर्मू, मन्नू आलम, जगदीश चौधरी, लालचंद महतो, विकास तिवारी, नवल किशोर केवट, केके तिवारी, खोरठा गीतकार विनय तिवारी मनोज देहाती, निर्मल कुम्हार, अर्जुन रजवार, दिनेश महतो, अभिषेक पाल, परितोष महतो, आजाद अंसारी, राजकुमार महतो, उत्तम महतो आदि थे. इस दौरान मुखिया पति इरफान अंसारी, आजसू नेता भवानी महतो झामुमो में शामिल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version