25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DhanbadNews: ट्रैफिक डीएसपी व नागरिक समिति ने किया मंथन, आज डीसी करेंगी बैठक

DhanbadNews: गोविंदपुर में जीटी रोड जाम का मामला

DhanbadNews: गोविंदपुर में जीटी रोड जाम के कारण और इसके समाधान को लेकर ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को सामाजिक संस्था नागरिक समिति के साथ श्री हरदेवराम पुस्तकालय में विशेष बैठक की. नागरिकों ने कहा कि जीटी रोड का निर्माण अधूरा रहने से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, इनमें लोगों की जान जा रही है. जीटी रोड का पिच खत्म होने के साथ ही सड़क चौड़ीकरण कंपनी गड्ढा करना शुरू कर देती है. मरम्मत में देरी होने से इसमें गाड़ियां फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं. इधर, गोविंदपुर-निरसा में जाम को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा शनिवार को 12 बजे समाहरणालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करेंगी. गोविंदपुर व निरसा में जाम के क्या-क्या कारण हैं, इस पर चर्चा होगी. जीटी रोड में कट सहित अन्य समस्याओं पर ठोस निर्णय लिया जायेगा. गोविंदपुर-निरसा के अलावा बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर भी चर्चा होगी. बतातें चले कि पिछले आठ दिनों से जीटी रोड गोविंदपुर व निरसा मेें जाम लग रहा है. ट्रैफिक जाम में लोग घंटों फंस रहे हैं.

गोविंदपुर की बैठक में जीटा अध्यक्ष अमितेश सहाय ने कहा कि यहां की जनता व दुकानदारों के सहयोग के बिना ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण संभव नहीं है. जिप सदस्य सोहराब अंसारी ने कहा कि पुलिस के असहयोगात्मक रवैये से कई दिनों तक जाम रहा. नागरिक समिति के संरक्षक शरद दुदानी ने कहा कि एनएचएआइ एक समय सीमा में जीटी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण करे. अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने ट्रैफिक व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करने की बात कही. वहीं मोबिन अंसारी, पूर्व उप प्रमुख डीएन सिंह, आनंद जायसवाल, संजीव राणा, राजा दास, विपिन रजक, जयजीत मुखर्जी, विक्रांत उपाध्याय, विनोद बर्मन, अमरदीप सिंह, अनूप साव, डा आरके शर्मा, विमल तुलसयान, बाबू भगत, किशन डोकानिया, प्रतीक डोकानिया आदि ने सुझाव दिये. बैठक को गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने भी संबोधित किया.

लोगों ने दिये सुझाव :

गोविंदपुर ऊपर बाजार, सुभाष चौक एवं साहिबगंज चौक पर ट्रैफिक पोस्ट बने

ट्रैफिक सिग्नल लाइट, सुरक्षा साइनेज, रंबल स्ट्रिप की व्यवस्था हो, सुभाष चौक क्रॉसिंग की चौड़ाई कम हो

जीटी रोड से अतिक्रमण हटाया जाये, बलियापुर व धनबाद रोड मुहाना पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित हो, गोविंदपुर के सभी चौक पर डीएमएफटी या अन्य फंड से निजी गार्ड रखे जायें

लोग सहयोग करें, दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था

ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने सभी सुझावों को नोट किया और कहा कि गोविंदपुर की जनभावना के अनुरूप सुभाष चौक पर ट्रैफिक की नियमित व्यवस्था रहेगी. यदि जनता और गोविंदपुर के दुकानदार सहयोग करें तो ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कर ली जायेगी. लोगों को खुद अतिक्रमण हटाना होगा. एनएचएआइ को सुरक्षा के सारे प्रबंध करने होंगे. वह इन सुझावों को शनिवार को होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें