कड़ी धूप और भीषण गर्मी से परेशान है ट्रैफिक पुलिस

मंगलवार को शहर सड़कों पर जगह-जगह तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान चिलचिलाती धूप से परेशान थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 1:27 AM

धनबाद.

कड़ी धूप और भीषण गर्मी से ट्रैफिक पुलिस के जवान बेहाल हैं. मंगलवार को शहर सड़कों पर जगह-जगह तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान चिलचिलाती धूप से परेशान थे. कोई गमछा से पसीना पोछ रहा था, तो कोई धूप से बचने के लिए काला चश्मा लगाये हुए थे. पानी के लिए भी इन जवानों को इधर-उधर भटकना पड़ा. मामले में ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि एक दो दिनों में ट्रैफिक पुलिस को गर्मी से राहत देने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.

यह भी पढ़ें

महिला की शिकायत पर जमादार लाइन क्लोज

धनबाद.

एक महिला के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के मामले में धनबाद थाना में पदस्थापित जमादार महेंद्र कुमार को एसएसपी ने मंगलवार को लाइन क्लोज कर दिया है. जमादार पर आरोप है कि धनबाद थाना में किसी मामले में महिला के पति को लाया गया था. उसके बाद उसे डराया धमकाया गया. उससे उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर लेकर लगातार वीडियो कॉल और फोन कॉल कर अमर्यादित भाषा से बात की गयी. इसके बाद महिला ने एसएसपी से घटना की शिकायत की थी.

कोयला लदा दो हाइवा व पेलोडर जब्त

पुटकी.

करकेंद-कतरास सड़क पर सोमवार की देर रात पुटकी पुलिस व सीआइएसएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सड़क के किनारे खड़े कोयला लदे दो हाइवा व एक पेलोडर जब्त किया. वहीं अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से चालक व अन्य भागने में सफल रहे. पुटकी पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक मलिक पर प्राथमिक की दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version