DHANBAD NEWS : इवीएम डिस्पैच सेंटर को ले 19 को बदलेगा ट्रैफिक रूट

पांडरपाला से राजकीय पॉलिटेकनिक, धनबाद की तरफ आने वाला मार्ग में नो एंट्री रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 1:40 AM

विधानसभा चुनाव में इवीएम डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद व बाजार समिति, बरवाअड्डा में बनाया गया है. इसे लेकर धनबाद शहर में यातायात मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है, जो 19 नवंबर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगा.

जानें ट्रैफिक रूट

चंद्रशेखर आजाद चौक (पॉलिटेकनिक मोड़) से बिनोद बिहारी महतो चौक तक किसी भी वाहन का प्रवेश निषेध.

पॉलिटेकनिक मोड़ ( चंद्रशेखर आजाद चौक) से बिनोद बिहारी महतो चौक की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहन चंद्रशेखर आजाद चौक-सिटी सेंटर मेमको मोड़-कुर्मीडीह चौक होते हुए अपने गंतव्य की और जायेंगे.

विनोद बिहारी महतो चौक से पॉलिटेकनिक मोड़ (चंद्रशेखर आजाद चौक) की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का मार्ग बिनोद बिहारी महतो चौक-कुर्मीडीह चौक-मेमको मोछ़-सिटी सेन्टर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

जिनका घर या प्रतिष्ठान चंद्रशेखर आजाद चौक से बिनोद बिहारी महतो चौक के बीच है, वे उचित पहचान व जांच के बाद चंद्रशेखर आजाद चौक से जायेंगे. बिनोद बिहारी महतो चौक से जिला स्कूल मोड़ के बीच घर/प्रतिष्ठान वाले लोग बिनोद बिहारी महतो चौक से जायेंगे.

पांडरपाला से राजकीय पॉलिटेकनिक, धनबाद की तरफ आने वाला मार्ग में नो एंट्री रहेगी.

मेमको मोड़ से निरंकारी चौक जाने वाले मार्ग में नो एंट्री रहेगी. जिनका घर या प्रतिष्ठान मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के बीच है, वे उचित पहचान व जांच के बाद अपने घर या प्रतिष्ठान जा सकेंगे. यहां नो इंट्री चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले छोटे-बडे़ वाहनों पर लागू नहीं होगा.

यात्री बसों का वैकल्पिक मार्ग

शहरी क्षेत्रों में बसों का परिचालन अस्थायी बस स्टैंड बिनोद बिहारी चौक व शक्ति चौक से किया होगा.

धनबाद – बोकारो रांची / रांची – बोकारो – धनबाद मार्ग से चलने वाली बसें करकेंद मोड़-राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार) – सिजुआ नया मोड़ – पांडेयडीह – तेतुलमारी थाना – शहीद शक्तिनाथ चौक – बिनोद बिहारी चौक होकर चलेंगी.

सिन्दरी- झरिया होते हुए धनबाद आने वाले सभी यात्री वाहन इंदिरा चौक झरिया-कतरास मोड़-केंदुआ-करकेंद मोड़-करकेंद मोड़ के बाद रांची- बोकारो धनबाद मार्ग बिनोद बिहारी चौक तक होगा.

तोपचांची होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन किसान चौक – निरंकारी चौक – कुर्मीडीह चौक – बिनोद बिहारी चौक तक आयेंगे.

गोविंदपुर होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन धनबाद मोड़ (गोविन्दपुर) – गोल बिल्डिंग – मेमको मोड़ – कुर्मिडीह चौक – बिनोद बिहारी महतो चौक तक आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version