Dhanbad news : एनएच पर स्कूली बस को ट्रेलर ने मारा धक्का, चीख-पुकार के बाद मची अफरातफरी

Dhanbad news : एनएच पर स्कूली बस को ट्रेलर ने मारा धक्का, चीख-पुकार के बाद मची अफरातफरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:57 AM

Dhanbad news : राजगंज के महेशपुर एनएच की घटना, कट से यू टर्न लेने के क्रम में पीछे से ट्रेलर ने मारा, बच्चे सुरक्षित

सोमवार दोपहर बाद राजगंज थाना क्षेत्र की सिक्सलेन महेशपुर मोड़ के समीप घटित एक सड़क दुर्घटना में दर्जन भर से अधिक स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि दया बांसपहाड़ अवस्थित मोनफोर्ट स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर तोपचांची-गोमो के लिए निकली जेएच 10 बीयू 8548 नंबर की स्कूल बस ज्योंही महेशपुर मोड़ के पास कट से घुमी, पीछे से आ रहे आरजे 05 जीबी 5999 नंबर के ट्रेलर से टकरा गयी. टक्कर लगते ही अफरा-तफरी मच गयी. बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. अगल-बगल मौजूद लोग दौड़े व राहत कार्य चलाते हुए बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला. घटनास्थल पहुंचे स्थानीय मुखिया मनोज महतो की सूचना पर राजगंज पुलिस पहुंची. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने तुरंत एनएचएआइ एम्बुलेंस को बुला लिया, लेकिन किसी बच्चे चोट नहीं लगी थी. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत दूसरी स्कूल बस बुलाकर बच्चों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस ट्रेलर से स्कूल बस की टक्कर हुई, इसके चालक के सूझबूझ व अथक प्रयास से अपने वाहन को समय रहते संतुलित कर लिया. वरना जिस रफ्तार में स्कूल बस के चालक ने रोड कट पर यू टर्न लिया था, बड़ा हादसा हो जाता. लोगों के अनुसार ट्रेलर भी तीव्र गति पर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version