DHANBAD NEWS : ट्रेन में यात्रियों को साफ सुथरा मिलेगा लिनेन सेट, हर 15 दिन में होगी कंबलों की धुलाई
एसी कोच का तापमान 24 के आसपास रखा जाता है, ताकि कंबल की जरूरत न पड़े और बेडशीट पर्याप्त से अधिक हो.
ट्रेनों के कंबल की धुलाई अब 15 दिनों में होगी. पहले कंबल की धुलाई 30 दिनों में होती थी. वर्तमान में भारतीय रेल प्रतिदिन छह लाख से ज्यादा लिनन सेट उपलब्ध करवा रहा है. इसमें दो बेडसीट, एक तकिया का कवर, एक तकिया, एक तौलिया तथा एक कंबल शामिल होता है. अब आरएसी यात्रियों को भी अन्य यात्रियों की तरह पूरा लिनन सेट दिया जा रहा है. रेलवे की ओर से एसी के प्रत्येक यात्री को दो बेडशीट दिया जाता है. एक बर्थ पर बिछाने के लिए और दूसरा कंबल को कवर करने के लिये. साथ ही एसी कोच का तापमान 24 के आसपास रखा जाता है, ताकि कंबल की जरूरत न पड़े और बेडशीट पर्याप्त से अधिक हो. धुलाई पर रखी जाती है नजर : रेलवे की ओर से दावा किया गया है कि लिनन की क्वालिटी और बेहतर हो इसके लिए रेलवे ने नये सेट को भारतीय मानक ब्यूरो के उन्नत मानकों के अनुसार खरीद रही है. साथ ही सभी जोनल रेलवे में मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री लगायी गयी है. ताकि साफ-सुथरा लिनन समयबद्ध रूप से मिल सके. इन लॉन्ड्रियों में स्टैंडर्ड मशीनों और ब्रांडेड रसायनों से लिनन की धुलाई की जा रही है. सफाई की क्वालिटी पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी व रेलवे स्टाफ द्वारा निगरानी की जाती है. बेडशीट, पिलो कवर एवं तौलिए की धुलाई हर यात्री के उपयोग के बाद की जाती है. इसके लिए सभी जोनल रेलवे में मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है