धनबाद होकर अलग-अलग स्टेशनों के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है. धनबाद रेल मंडल कोचिंग कमाई में 46वें नंबर पर है. कमाई के मामले में टॉप 20 में शामिल स्टेशनों के लिए भी ट्रेन चलायी जा सकती है. इसके लिए ट्रेनों की डिमांड की गयी है. उक्त बातें धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कही. वह सोमवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के वीसी के बाद डीआरएम ने बजट पर अपनी बातें रखी. कहा : योजनाओं की स्वीकृति मिलते ही फंड आवंटित हो जाता है और काम शुरू हो जाता है. कई योजनाओं का काम चल रहा है. इसी में डीसी लाइन का वैकल्पिक रूट भी है. मौके पर एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी, सीनियर डीइएन कोऑर्डिनेशन प्रदीप कुमार मौजूद थे.
टॉप-20 में ये स्टेशन हैं शामिल :
टॉप-20 में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हावड़ा, बैंगलोर, सिकंदराबाद, लखनऊ, दानापुर, फिरोजपुर, अहमदाबाद, त्रिवणनाथपुरम, प्रयागराज, पुणे, विजयवाड़ा, खुर्दा रोड, जयपुर, सियालदह, बनारस शामिल है. धनबाद से होकर बैंगलोर, पुणे, मुंबई समेत अन्य स्टेशनों के ट्रेनें मिल सकती है.माल ढुलाई में धनबाद मंडल प्रथम स्थान पर :
माल ढुलाई में धनबाद रेल मंडल प्रथम स्थान पर है. दिसंबर में बिलासपुर से कम लोडिंग होने के बाद जनवरी में फिर से लोडिंग बढ़ गयी है. जनवरी माह में 17.43 मिलियन टन माल ढुलाई की गयी है. धनबाद मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 155.57 एमटी लोडिंग की थी, वहीं 2024-25 में 160.36 एमटी है. बिलासपुर का वित्तीय वर्ष 2023-24 में 139.46 और 2024-25 में 156.13 एमटी हुआ है.यात्रियों से कमाई भी बढ़ी :
रेल यात्री कमाई की बात करें, तो 2023-24 में 211.33 लाख यात्रियों ने सफर किया. 374.34 करोड़ रुपये आय आया था. 2024-25 में 228.27 लाख यात्रियों ने सफर किया. इससे 411.11 करोड़ रुपये आय हुआ है. रेल मिलिंग मशीन पहुंची धनबाद : भारतीय रेल में सबसे पहले रेल मिलिंग मशीन धनबाद आ गयी है. इसके इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है. जल्द ही काम करने लगेगा. इससे रेल लाइन को बेहतर बनाया जाना है. ताकि रेल परिचालन आरामदायक हो सके.चल रहीं स्पेशल ट्रेनें
03021 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 05, 07, 14, 21, 26 फरवरी03022 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 07, 09, 16, 23, 28 फरवरी
03023 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 16, 17, 18, 20 फरवरी03024 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 17, 18, 19, 21 फरवरी03025 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 28 फरवरी03026 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल एक मार्च
03029 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 06 व 20 फरवरी03030 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 08 व 22 फरवरी03031 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल 19 फरवरी03032 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी
07107 तिरूपति बनारस स्पेशल 08, 15, 22 फरवरी07108 बनारस-तिरुपति विशेष 10,17,24 फरवरी03695 धनबाद-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 8 फरवरी03696 टूंडला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल 9 फरवरी
08425 भुवनेश्वर- टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 05, 19, 26 फरवरी08426 टूंडला- भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल 07, 21, 28 फरवरी08417 पुरी- टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 17 फरवरी08418 टूंडला- पुरी कुंभ मेला स्पेशल 19 को
08314 टिटलागढ़- टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 06, 20, 27 फरवरी08313 टूंडला-टिटलागढ़ कुंभ मेला विशेष 08, 22 फरवरी व एक मार्च07109 नरसापुरम-बनारस स्पेशल 2 फरवरी, 3 मार्च07110 बनारस-नरसापुरम स्पेशल 3 फरवरी, 3,4 मार्च
09725 जयपुर-धनबाद कुंभ स्पेशल 6 फरवरी09726 धनबाद-जयपुर कुंभ स्पेशल 8 फरवरी09601 अजमेर-धनबाद कुंभ स्पेशल 18 फरवरी09602 धनबाद-अजमेर कुंभ स्पेशल 22 फरवरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है