21 को धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

मथुरापुर व नवपात्रा स्टेशनों के बीच रिगार्डरिंग कार्य को लिया जायेगा पावर ब्लॉक

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 1:03 AM

संवाददाता, धनबाद,

आसनसोल मंडल के आसनसोल-झाझा अनुभाग में मथुरापुर व नवपात्रा स्टेशनों के बीच रिगार्डरिंग कार्य होना है. 21 अप्रैल को पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. अप मेन लाइन पर 10 घंटे के लिए (सुबह 06.30 बजे से अपराह्न 04.30 बजे तक) पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक तथा डाउन मेन लाइन पर 6 घंटे के लिए (सुबह 07.30 बजे से अपराह्न 01.30 बजे तक) पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा. ट्रेन संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-धनबाद होकर चलेगी. 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धनबाद-गया-पटना होकर चलेगी, 12317 कोलकाता-अमृतसर आकाल तख्त एक्सप्रेस एवं 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आसनसोल-धनबाद-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी. 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पटना-गया-धनबाद होकर चलेगी.

वास्को-डी-गामा मधुपुर तक जायेगी :

17321 वास्को-डा-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस मधुपुर में संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी. वहीं 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस मार्ग में एक घंटा 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलेगी एल्लेपी एक्सप्रेस :

एल्लेपी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. 15 अप्रैल को धनबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस इरूगुर-पोदानुर होकर चलेगी. इस दौरान कोयम्बटूर में ट्रेन नहीं रूकेगी, बल्कि पोदानुर में ठहराव होगा. दक्षिणी रेलवे में विकास कार्य को लेकर यह ब्लॉक लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version