ट्रैफिक ब्लॉक के कारण आज प्रभावित रहेगा ट्रेनों का परिचालन
ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन व उत्पत्ति और पुनर्निर्धारण किया गया
संवाददाता, धनबाद,
आद्रा मंडल में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन व उत्पत्ति और पुनर्निर्धारण किया गया है. इसमें गोमो व धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है.रद्द की गयी ट्रेनें :
पांच मई को ट्रेन संख्या 18019 व 18020 को झारग्राम- धनबाद- झारग्राम मेमू एक्सप्रेस और 13503 व 13504 बर्दवान- हटिया- बर्दवान मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. धनबाद स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13351 धनबाद- एल्लेपी एक्सप्रेस को चन्द्रपुरा- गोमिया- बरकाकाना- मूरी होकर चलायी जायेगी.बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक जायेगी ट्रेन :
पांच मई को ट्रेन संख्या 12365 पटना- रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर होगा. ट्रेन 12366 रांची- पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस को प्रारंभ बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से किया जायेगा. 13319 दुमका- रांची एक्सप्रेस का आंशिक समापन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर किया जायेगा. वहीं 13320 रांची- दुमका एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से किया जायेगा. इसके अलावा हटिया से पांच मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12817 हटिया- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस एक घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेनें :
चार मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12801 व 12802 पुरी-नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा. यह ट्रेन पुरुलिया-अनारा-भोजूडीह-गोमो होकर चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है