Train Status: दुर्गा पूजा से पहले झारखंड की ये ट्रेनें हो गईं फुल, अभी से सीट मिलनी मुश्किल

Train Status: दुर्गा पूजा में वैष्णोदेवी, मैहर और विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी अभी से बढ़ गई है. झारखंड के धनबाद से जाने वाली ट्रेनें फुल हैं.

By Mithilesh Jha | August 23, 2024 7:28 AM
an image

Train Status: दुर्गा पूजा से पहले ही झारखंड की ट्रेनें हो गईं हैं फुल. ट्रेनों में सीट मिलना अभी से मुश्किल हो गया है. दुर्गा पूजा में धनबाद से भारी संख्या में लोग वैष्णो देवी, मैहर, विंध्याचल व कामख्या जाते हैं. यही कारण है कि इस रूट की ट्रेनों में सीट की बुकिंग में तेजी आ गई है.

धनबाद से चलने वाली इन ट्रेनों में सीट मिलना हुआ मुश्किल

इन ट्रेनों में अब सीट मिलना मुश्किल हो गया है. दुर्गा पूजा 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, लेकिन पूजा के पहले और पूजा के बाद तक ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही. वैष्णो देवी के लिए धनबाद होकर जम्मूतवी तक जाने वाली एक नियमित व एक साप्ताहिक ट्रेन है. इसमें अक्टूबर तक सीट मिलनी मुश्किल है. वहीं, मैहर के लिए के लिए दो ट्रेन चल रही है. इसमें एक नियमित व एक सप्ताह में तीन दिन चलती है. दोनों ही ट्रेनों में गिनती की सीट बची है.

विंध्याचल जाने वाली ट्रेनों का ऐसा है हाल

विंध्याचल के लिए धनबाद के लोगों हेतु 5 ट्रेनें उपलब्ध हैं. 12321 मुंबई मेल नियमित ट्रेन है. 20975 हावड़ा-आगरा कैंट एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है. 12175 चंबल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलती है. 22912 शिप्रा एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन और 12177 चंबल एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है. हावड़ा-आगरा कैंट में सीट फुल है. इन ट्रेनों में वेटिंग की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मुंबई मेल में गिनती की सीट खाली बची हैं. चंबल एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस में सीट नहीं है.

कामख्या जाने वाली ट्रेन भी हो गई है फुल

कामाख्या जाने के लिए सिर्फ एक ट्रेन है. वह भी सप्ताह में एक दिन चलती है. इसमें सीट मिलनी मुश्किल होगी. तीन अक्तूबर की ट्रेन में स्लीपर व थर्ड एसी में सीट है लेकिन सेकेंड एसी में वेटिंग चल रही है.

रेलवे ने अब तक नहीं की पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा

सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. इसे देखते हुए लोग टिकट बुक कराने की जगह वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश कर रहे हैं. इसके बाद भी अब तक रेलवे की ओर से कोई भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की गयी है. स्थिति यह कि दीपावली व छठ को लेकर ट्रेनों की सीटें फुल होनी शुरू हो गयी हैं. खास कर लंबी दूरी वाले ट्रेनों में सीट मिलनी मुश्किल है.

झारखंड से विंध्याचल जाने के लिए कितनी ट्रेनें हैं?

झारखंड से विंध्याचल जाने के लिए कम से कम 5 ट्रेनें हैं. ये 5 ट्रेनें आपको धनबाद स्टेशन से पकड़नी होगी.

विंध्याचल जाने के लिए धनबाद स्टेशन से कौन-कौन सी ट्रेनें हैं?

12321 मुंबई मेल नियमित ट्रेन
20975 हावड़ा-आगरा कैंट एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है.
12175 चंबल एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलती है.
22912 शिप्रा एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलती है.
12177 चंबल एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है.

वैष्णोदेवी जाने के लिए धनबाद से कितनी ट्रेनें हैं?

वैष्णो देवी के लिए धनबाद होकर जम्मूतवी तक जाने वाली एक नियमित व एक साप्ताहिक ट्रेन है.

धनबाद से मैहर जाने वाली ट्रेनें कितनी हैं?

मैहर के लिए के लिए 2 ट्रेनें चल रहीं हैं. इसमें एक नियमित व एक सप्ताह में 3 दिन चलती है. दोनों ही ट्रेनों में गिनती की सीट बची है.

Also Read

Good News For Rail Passengers: रांची रेल मंडल से चलने वाली 24 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे

Indian Railways: मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन पर बनेगा त्रिकुट हॉल्ट, रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति

Train News: रांची से दिल्ली, मुंबई, बिहार और बंगाल जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेनों में बढ़ेगी ये सुविधाएं

टाटानगर-हटिया और टाटानगर-बरकाकाना ट्रेन रद्द, बिहार-उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर

Exit mobile version