बेलगड़िया के युवाओं के रोजगार के लिए खुलेगा प्रशिक्षण केंद्र
कोल इंडिया की अपर सचिव रूपिंदर बरार बुधवार को बेलगड़िया स्थित झरिया विहार कॉलोनी पहुंचीं. उन्होंने सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया.
बलियापुर.
कोल इंडिया की अपर सचिव रूपिंदर बरार बुधवार को बेलगड़िया स्थित झरिया विहार कॉलोनी पहुंचीं. कॉलोनी में बसाये गये झरिया अग्नि-प्रभावित लोगों के स्वरोजगार के लिए एनएसबीपी अंतर्गत आधुनिक तकनीक से चलाये जा रहे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं युवती एवं महिलाओं से आवश्यक पूछताछ की. मौके पर मौजूद महिला सामाजिक कार्यकर्ता सीमा देवी एवं अन्य महिलाओं ने अपर सचिव श्रीमती बरार एवं उनके साथ पहुंचे बीसीसीएल के पदाधिकारियों से बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के लिए इस तरह प्रशिक्षण शुरू करने की मांग की. इस पर बीसीसीएल के पदाधिकारी ने युवकों के लिए भी इस तरह का प्रशिक्षण केंद्र खोलने का आश्वासन दिया. कोलइंडिया की अपर सचिव श्रीमती बरार ने झरिया अग्नि प्रभावित विस्थापितों के लिए फैज 6 में नवनिर्मित भवन को भी देखा. विस्थापित लोगों से आवश्यक पूछताछ की. अपर सचिव के साथ बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक मुरली के रमैया, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक फूलचंद झा, जेआरडीए के महाप्रबंधक डीएन महापात्रा, मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक बनर्जी, डिप्टी मैनेजर किसलय कांत, प्रभारी सर्वेक्षण यूके कर्मकार, अनिरुद्ध सोलंकी, राकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार आदि थे. उसके बाद अपर सचिव करमाटांड़ बीसीसीएल कॉलोनी पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है