वरीय संवाददाता, धनबाद,
जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में मई माह से क्यूआर कोड स्कैन कर डॉक्टर की पर्ची बनाने की योजना को लेकर मंगलवार से चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी गयी. सीएस कार्यालय स्थित सभागार में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को आभा कार्ड बनाने व इसके जरिए क्यूआर कोड स्कैन कर डॉक्टर पर्ची बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ सरबजीत सिंह ने प्रशिक्षण दिया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे. बता दें कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत मरीजों का पहले आभा कार्ड बनाया जायेगा. इससे अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं हाेगी. अन्य कई और फायदे भी होंगे. इसके लिए जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में क्यूआर कोड के पोस्टर लगाये जायेंगे. डॉ सरबजीत सिंह ने बताया कि आभा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट व हेल्थ आइडी कार्ड एबीएचए कार्ड का प्रबंधन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत किया जाता है. यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पहल है. इस स्वास्थ्य कार्ड के साथ जिले के लोगों को कई लाभ मिलेंगे.हर स्कैन पर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र को मिलेंगे 20 रुपये :
एनडीए की परीक्षा पास कर देश सेवा में जाना चाहता है विनीतइस योजना के तहत क्यूआर कोड के स्कैन पर संबंधित अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र को 20 रुपये मिलेंगे. हर माह के अंत में यह राशि संबंधित अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र के खाते में जमा करायी जायेगी. इससे अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र का रेवेन्यू बढ़ेगा. वही इस पैसे से अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों से जुड़ी छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है