नया बाजार में हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

कार्यक्रम में जुड़ी सभी बातों व हज के सही तरीके को विस्तार से बताया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:45 PM

संवाददाता, धनबाद,

हज-2024 की तैयारियां चल रही है. इसी को देखते हुए रविवार को ईदगाह मस्जिद नया बाजार में हज ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ. इसमें बड़ी संख्या में हज पर जाने वाले पुरुष और महिलाएं शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज मजहर उल हक ने पवित्र कुरान के तिलावत से की. उसके बाद मौलाना अमीरुद्दीन कासमी ने हज की अहमियत को बताया. मुफ्ती अब्दुल हई ने हज से जुड़ी सभी बातों व हज के सही तरीके को विस्तार से बताया. हज के अरकान को किस तरह अदा करना है, इबादत कैसे करनी है, हज के दौरान कितना सामान ले जा सकते हैं, किन चीजों पर पाबंदी है आदि बातों की जानकारी दी. अंत में दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. आयोजक में जावेद इकबाल खान और रियाज अहमद खान ने तमाम मेहमानों का स्वागत किया. प्रोग्राम में शामिल होने पर सभी का शुक्रिया अदा किया. हाफिज अशरफ, नाइब इमाम ईदगाह मस्जिद ने तमाम मेहमानों की सुविधाओं के खास इंतजाम किये थे. सभी मेहमानों को दोपहर का खाना खिलाकर रुख्सत किया गया.

बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन आज

धनबाद.

धनबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन सोमवार को संगठन के पोडियम में होगा. उक्त आशय की जानकारी अधिवक्ता अरुण कुमार तिवारी ने दी. उन्होंने बताया : बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अपनी मनमानी व तानाशाह पूर्ण रवैया अपना कर विनोद बिहारी महतो हॉल की खिड़की को बंद कर दी तथा वहां बाथरूम का निर्माण कराया जा रहा है. हॉल की खिड़की बंद होने के कारण हॉल में रोशनी तथा हवा बंद हो गयी है. इससे अधिवक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. संगठन के पदाधिकारी को इसकी शिकायत करने के बावजूद ना तो काम बंद कराया गया, बल्कि दूसरी जगह पर खिड़की खोल दी गयी, जहां कैंटीन बनाया जाना है.

Next Article

Exit mobile version