एमपीएल ने 200 युवकों को दिलाया स्वरोजगार का प्रशिक्षण
एमपीएल में प्रशिक्षण
निरसा बाजार. एमपीएल ने सीएसआर के तहत बेलडांगा स्थित अपने वोकेशनल सेंटर में 200 स्थानीय युवक-युवतियों को स्वरोजगार को लेकर तीन माह तक प्रशिक्षण दिलाया गया. शुक्रवार को समारोह में प्रमाण पत्र दिया गया. 50 युवकों को मोबाइल रिपेयरिंग, के अलावा रिटेल मैनेजमेंट, बेसिक कंप्यूटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइविंग आदि का प्रशिक्षण दिलाया गया. एनसीडीसी के तहत इन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर एमपीएल के अधिकारी दिनेश गंगवाल, मृत्युंजय राय, रश्मि लकड़ा, पवन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है