DHANBAD NEWS : क्राइम इनवेस्टिगेशन के लिए दी गयी फॉरेन्सिक साइंस की जानकारी
पुलिस लाइन में नव प्रोन्नत एएसआइ को दिया गया प्रशिक्षण
एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने पुलिस लाइन में जिले के नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को फॉरेन्सिक साइंस, साइबर क्राइम, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. फॉरेन्सिक एक्सपर्ट सुयश भारती ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को आपराधिक इनवेस्टिगेशन में साइबर जांच की पद्धति और लॉ में उसकी अनिवार्यता को लेकर सत्र शुरू किया. नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों को जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार व अनुसंधान की शैली से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी, ताकि सभी पदाधिकारी भविष्य में पदस्थापित थानों में दर्ज होने वाले मुकदमों में त्वरित व गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान पर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का काम कुशलतापूर्वक कर सकें. ग्रामीण एसपी कपील चौधरी ने बताया कि सभी नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षकों के लिए इस तरह का प्रशिक्षण शिविर आने वाले दिनों में भी आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है