केवी-1 में प्राथमिक शिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू

रांची संभाग के सात केंद्रीय विद्यालयों के 47 शिक्षक शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 2:40 AM

धनबाद.

बिनोद नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय एक में बुधवार से नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई. उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य से कोर्स डायरेक्टर शैलेंद्र शर्मा ने किया. इस कार्यशाला में रांची संभाग के सात केंद्रीय विद्यालयों के 47 नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. संसाधक शिक्षकों में मनीष कुमार झा हेड मास्टर केंद्रीय विद्यालय एक, महेश कुमार हेडमास्टर केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा और बर्नाली सिंह पीआरटी केंद्रीय विद्यालय एक शामिल हैं. पहले दिन रांची संभाग के उपायुक्त डीपी पटेल ने कहा कि शिक्षकों को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते हुए समर्पित भाव से शिक्षण का कार्य करना चाहिए. कार्यशाला में नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को केंद्रीय विद्यालय की कार्यप्रणाली के लिए नियम व गतिविधियों आदि की जानकारी दी जायेगी.

सहायक अध्यापकों ने विधायक प्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन : धनबाद.

वेतनमान बढ़ोतरी व राज्य कर्मी का दर्जा समेत अन्य मांगों लेकर सहायक अध्यापकों का बुधवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो गया. पहले दिन सहायक अध्यापकों ने सत्ताधारी दलों के विधायकों को ज्ञापन सौंपा. धनबाद में सहायक अध्यापकों ने विधायक प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंप कर आंदोलन में सहयोग देने की मांग की. मौके पर निरंजन कुमार दे, सुशील पांडेय, जिला सदस्य उत्पल चौबे, सुमन लता पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version