धनबाद.
महापर्व छठ पर अपने घर जाने वाले लोगों की ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है. गंगा-दामोदर, वनांचल एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस समेत अन्य सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. ऐसे में इसका असर बसों पर दिख रहा है. बरटांड़ बस स्टैंड से पटना समेत अन्य जगहों के लिए खुल रही बसों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. सारे बस धनबाद से फुल होकर खुल रहे हैं. लोग पहले से ही टिकट बुक कर रहे हैं. बस मालिकों ने भी अपने स्तर पर भीड़ के लिए व्यवस्था की है. भीड़ अधिक होने पर अलग-अलग रूट के लिए अतिरिक्त बसें चलायी जायेंगी.सुबह से ही बस स्टैंड पहुंच रहे यात्री:
रविवार को सुबह से ही यात्री बस स्टैंड पहुंचने लगे थे. शाम काे पटना समेत अन्य जगहों के लिए रवाना होने वाले बस के इंतजार में लोग सुबह से बस स्टैंड में बैठे थे. धनबाद से पटना के लिए तीन बसें चल रही हैं. इनमें से दो एसी व एक नन एसी बस है. बिहारशरीफ के लिए दो, सिकंदरा के लिए एक, औरंगाबाद के लिए चार, जमुई के लिए दो, धनबाद होकर बोकारो से भागलपुर के लिए चार समेत अन्य रूट पर बसें चल रही हैं.घर जाने का उत्साह :
लोगों में छठ पर अपने घर जाने का उत्साह दिख रहा है. स्थिति यह है कि कभी यात्री स्टेशन पहुंच रहे हैं, यहां यात्रियों का भीड़ देख लौटकर वैकल्पिक व्यवस्था देख रहे हैं. पटना, भागलपुर समेत अन्य जगहों के लिए चल रही बसें उनके लिए विकल्प के रूप में काम आ रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है