14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: धनबाद में स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट से ट्रेनों की होगी सफाई

धनबाद में ट्रेन कोच की सफाई के लिए यार्ड में स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट स्थापित किया जायेगा. इसके लिए प्लांट लगाया जा रहा है.

धनबाद.

धनबाद में ट्रेन कोच की सफाई के लिए यार्ड में स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट स्थापित किया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्लांट सेटअप किया जा रहा है. इस नए प्लांट में कोचों की सफाई कर रैक को पिट लाइन में स्वचालित रखा जाएगा. इसमें जल पुनर्चक्रण और अपशिष्टों के उपचार को शामिल किया जायेगा, ताकि ताजे पानी की खपत कम से कम हो और उपचारित पानी को पर्यावरण में भी बहाया जा सके. रसायनों का उपयोग कर और उच्च दबाव वाले डिटर्जेंट के घोल का छिड़काव आदि से बाहरी सफाई की बेहतर गुणवत्ता संभव होगी.

पानी की होगी बचत

स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट के माध्यम से प्रति कोच केवल 300 लीटर पानी का उपयोग किया जाएगा. 22 से 24 कोच वाले प्रति रैक को धोने का समय सिर्फ 8-10 मिनट लगेगा. अभी मैनुअल सिस्टम में प्रति कोच करीब 400 लीटर ताजा पानी लगता है. इसके अलावा बाहरी सफाई के लिए मानव शक्ति में कमी होगी. बेहतर गतिशीलता सुनिश्चित करने के लिए बहुत कम समय में रैक की धुलाई की जा सकेगी.

हो चुका है टेंडर, चल रहा काम

प्लांट को स्थापित करने के लिए टेंडर हो चुका है. धनबाद में मेंटेनेंस होने वाले ट्रेनों को इसका लाभ मिलेगा. हाल के दिनों में कई स्पेशल ट्रेनें धनबाद से चलायी जा रही हैं. स्थायी ट्रेनों के साथ ही स्पेशल ट्रेनों की सफाई पर आए दिन सवाल उठते हैं. ऐसे में नये प्लांट के स्थापित होने के बाद ट्रेनों की सफाई में कम समय में की जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें