17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : धनबाद जिला पुलिस बल के 76 एएसआइ का तबादला

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सभी को तत्काल प्रभाव से अपने नये पदस्थापन स्थापन पर योगदान देने का निर्देश दिया

धनबाद जिला बल के 76 एएसआइ का तबादला गुरुवार को किया गया है. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सभी को तत्काल प्रभाव से अपने नये पदस्थापन स्थापन पर योगदान देने का निर्देश दिया है.

इनका हुआ है तबादला :

विजय राम, संतोष कुमार को पंचेत ओपी, सत्येंद्र तिवारी, बंदिता कुमारी, राजदेव राम, मो असगर को चिरकुंडा थाना, राजेश कुमार सिंह, मो करीम, सिद्धेश्वर कुमार को सुदामडीह, नवल किशोर शुक्ला, बिनोद पासवान, देवब्रत कुमार तिवारी, अवधेश कुमार सिंह को लोयाबाद, नरेंद्र कुमार तिवारी, संजय कुमार मेहता, चंपा देवी, श्रवण राम, रीना कुमारी, सूर्यभानु प्रसाद सिंह, श्रवण राम, भोला उरांव को सरायढेला, संजीव कुमार, दीपक कुमार, श्याम सुंदर यादव, सच्चिदानंद सिंह को हरिहरपुर, राजीव कुमार चौबे, दिलीप कुमार मिश्रा, मनदीप कुमार बैठा, यमुना कुमार को तेतुलमारी, गीता देवी को पुटकी, वीरेंद्र तिग्गा, प्रमोद कुमार यादव, कथरीन खलखो को कालूबथान, कलेश्वर उरांव को कुमारधुबी, मीना कुमारी को धनसार, विजय कुमार पांडेय, धीरेंद्र कुमार राम को अंगारपथरा, विपिन कुमार, श्याम नारायण प्रसाद यादव को तिसरा, दिलीप कुमार, अरुण कुमार को राजगंज, प्रमोद कुमार, गोपाल राम को इस्ट बसुरिया, अलेकजेंडर मिंज, बिनोद नारायण सिंह को जोगता, गौतम कुमार रवि, कमलाकांत तिवारी को पाथरडीह, लालाराम पासवान, बलिराम कुमार को बलियापुर, कमलेश कुमार को बैंकमोड़ अंचल, संजय कुमार, भोला राय, देवीलाल हांसदा, भिनसरिया उरांव, सृष्टिधर महतो को सीसीआर, अनुप कुमार डुंगडुंग, एतवारी मरांडी, अभय कुमार गुप्ता को खरखरी, अंबिका राम, सिकंदर कुमार रजक को जोरापोखर, राकेश पांडेय को भूली, वृजदेव सिंह, ब्रजनंदन प्रसाद को धनबाद, विनय कुमार पांडेय, मनोज टोप्पो को तोपचांची, रामाशंकर प्रसाद सिंह को एमपीएल ओपी, धनंजय कुमार सिंह को यातायात थाना, राजू मुंडा को केंदुआडीह, लदू भेंगरा को पुटकी, सुरेंद्र प्रसाद को धनबाद अंचल, अखिलेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार को बैंकमोड़ थाना, नवल किशोर सिंह को केंदुआडीह, राजेश्वर उरांव को जोरापोखर, सलन पौल केरकेट्टा को जोरपोखर थाना किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें