विश्वकर्मा : फारवर्ड डीओ को ले दूसरे दिन भी ट्रासंपोर्टिंग ठप, प्रदर्शन

असंगठित मजदूरों के दो पक्षों में तनाव बढ़ता जा रहा है. एक ओर मासस, जश्रसं व झामुमो से जुड़े सैकड़ों मजदूरों ने पेलोडर से फारवर्ड डीओ चालू कराने को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी ट्रासंपोर्टिंग ठप कर प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर, युवा बेरोजगार मंच ने पेलोडर लोडिंग का विरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:06 AM

बस्ताकोला. विश्वकर्मा लोडिंग प्वाइंट में फारवर्ड डीओ को पेलोडर से ट्रक लोडिंग शुरू करने को लेकर असंगठित मजदूरों के दो पक्षों में तनाव बढ़ता जा रहा है. एक ओर मासस, जश्रसं व झामुमो से जुड़े सैकड़ों मजदूरों ने पेलोडर से फारवर्ड डीओ चालू कराने को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी ट्रासंपोर्टिंग ठप कर प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर, युवा बेरोजगार मंच ने पेलोडर लोडिंग का विरोध करते हुए कांटा घर में काम प्रभावित कर दिया. मंच समर्थित असंगठित मजदूरों ने बीसीसीएल सेल्स अधिकारी का पुतला जलाया. दोनों गुटों के आंदोलन के चलते विश्वकर्मा का डिस्पैच पूरी तरह से प्रभावित हो गया. मासस के धरम बाउरी, जश्रसं के देशराज चौहान व झामुमो के किशोर मुर्मू ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि बीसीसीएल के निर्देश पर विधिवत पेलोडर लोडिंग करने पर मजदूरों ने सहमति जताई है, जिसे दूसरे पक्ष के लोग अपने स्वार्थ के चलते चालू नहीं होने दे रहे हैं. मौके पर राजेश मरांडी, मनोज पासवान, चौधरी भुइयां, दुखनी देवी, पानसुखी देवी आदि थे. वहीं दूसरी ओर युवा बेरोजगार मंच के अध्यक्ष गुड्डू सिंह का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन साजिश के तहत मजदूरों को आपस में लड़ा रहा है. मजदूरों के रोजगार में वृद्धि करने का आश्वासन बीसीसीएल प्रबंधन ने दिया था. पेलोडर लोडिंग से असंगठित मजदूरों का रोजगार प्रभावित होगा. मौके पर मंच के नाथू चौधरी, बालेश्वर चौहान, गनौरी चौहान, प्रदीप राम, बाबूलाल भुइया, सनोज गुप्ता, गीता देवी, शांति देवी, सबो देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version