19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा कर्मी के सामने अपराधियों ने कोल ट्रांसपोर्टिंग के कर्मी से मारपीट कर छीना टेंडर पेपर

सीसीएसओ कार्यालय 22 मई को हुई थी घटना, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपराधी

वरीय संवाददाता, धनबाद,

50 करोड़ के कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए टेंडर डालने पहुंचे संवेदक के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट व टेंडर पेपर छिनतई का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी से अपराधी सीसीएसओ कार्यालय के समक्ष सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी में टेंडर पेपर छीन लिया और पिटाई भी की. आउटसोर्सिंंग कंपनी के कर्मी के विरोध के बावजूद आधा दर्जन से अधिक की संख्या में मौजूद अराधी टेंडर पेपर छीन कर भागने में सफल रहे. इधर आरए माइनिंग के कर्मी की लिखित शिकायत पर सरायढेला पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस स्टील गेट स्थित सेल के सीसीएसओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाल रही है. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को पहचान करने में जुटी है. सरायढेला थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने बताया कि लिखित शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से मामला सही लग रहा है. बता दें कि सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट स्थित सेल के सीसीएसओ रॉ मटेरियल डिवीजन कार्यालय परिसर के सामने 22 मई को टेंडर डालने पहुंचे आरए माइनिंग के कर्मी तापस प्रसाद के साथ अपराधियों ने मारपीट की थी. साथ ही टेंडर पेपर भी छीन लिया था. घटना के बाद ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के घायल कर्मी ने सरायढेला थाना पहुंचे, लेकिन थाना के बाहर से ही उसे सिंडिकेट के गुर्गों ने भगा दिया था.

क्या है मामला :

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) सीसीएसओ रॉ मटेरियल डिवीजन द्वारा बीसीसीएल की विभिन्न कोलियरियों से चासनाला वाशरी तक लोडिंग व कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए 27 अप्रैल को करीब 50 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया था. इसके मुताबिक बीसीसीएल के ऐना, कनकनी, चंदन ओसीपी, जयरामपुर व केंदुआडीह कोलियरी से 10 से 45 किलोमीटर के लीड (दूरी) से कुल 21 लाख टन कोयले की ट्रांसपोर्टिंग सेल चासनाला वाशरी तक करनी है. 22 मई बिड जमा करने की अंतिम तिथि थी. संवेदक प्राइस बिड ऑनलाइन पहले ही जमा कर चुके हैं. सूचना के मुताबिक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरए माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी सुसेन अद्या व तापस प्रसाद 22 मई की सुबह सीसीएसओ टेंडर पेपर जमा करने पहुंचे थे. उसी दौरान उनके साथ सिंडिकेट के गुर्गों द्वारा मारपीट की गयी. उनसे टेंडर पेपर भी छीन लिया था. बैग से टेंडर पेपर निकाल फरार हो जाते हैं अपराधी : वीडियो फुटेज के मुताबिक घटना के दिन आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी को सेल के सुरक्षा कर्मी पहले कार्यालय परिसर से बाहर कर देते हैं. कार्यालय गेट पर ही आउटसोर्सिंग कर्मी को 20-25 की संख्या में सिंडिकेट के गुर्गे घेर लेते हैं. फिर टेंडर पेपर छीनने लगते है. विरोध करने पर उसे बुरी तरह से पिटाई भी करते है. बैग से टेंडर पेपर निकाल बैग फेंक कर अपराधी फरार हो जाते है.

कोल ट्रांसपोर्टिंग पर वर्षों से है सिंडिकेट का कब्जा :

सेल चासनाला वाशरी में बीसीसीएल की विभिन्न कोलियरी से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग होती है. इन पर धनबाद के दबंग घराने व उनके चहेते संवेदकों के सिंडिकेट का वर्षों से कब्जा रहा है. वे लोग किसी अन्य को कार्य लेने नहीं देते. इस खेल में स्थानीय अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बतायी जा रही है. जानकार बताते हैं कि डिजिटलाइजेशन के इस दौर में जहां सारे कामकाज ऑनलाइन हो रहे है, ऐसे में सवाल उठता है कि सेल चासनाला वाशरी के लिए ऑफलाइन टेंडर जमा करना कहां तक सही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें