dhanbad news _ जीनागोड़ा लोडिंग प्वाइंट चालू कराने को ले की ट्रांसपोर्टिंग ठप

dhanbad news _ जीनागोड़ा लोडिंग प्वाइंट चालू कराने को ले की ट्रांसपोर्टिंग ठप

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:58 PM

dhanbad news _जीनागोड़ा लोडिंग प्वाइंट अविलंब चालू करने की मांग को लेकर गुरुवार को असंगठित मजदूरों ने रामबाबू यादव के नेतृत्व में एनटी-एसटी तिसरा रेलवे गेट के समीप सड़क जाम कर दिया. उसके कारण छह व नौ नंबर साइडिंग सहित पावर हाउस को होनेवाली कोयला ट्रांसपोर्टिंग बाधित हो गयी है. मजदूरों का कहना है कि पिछले एक साल से लोडिंग प्वाइंट बंद है, जिससे पांच मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पीओ संजीव कच्छप द्वारा मजदूरों को लोडिंग प्वाइंट जल्द चालू करने का आश्वासन दिया गया. लोदना जीएम निर्झर चक्रवर्ती ने क्षेत्रीय कार्यालय में आंदोलनकारी मजदूरों व नेताओं से वार्ता कर एनटीएसटी व जीनागोड़ा लोडिंग प्वाइंट अतिशीघ्र चालू कराने का आश्वासन दिया. लेकिन मजदूर संतुष्ट नहीं दिखे. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था. मौके पर विद्यार्थी सिंह, झामुमो नेता दिलीप सिंह, रवि शंकर सिंह, रवि कांत पासवान, रामाधार सिंह भोला यादव, कैलाश महतो, पिंटू यादव, जयराम यादव, बलराम ठाकुर, मनोज ठाकुर, नरेश यादव, महेश यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version