झरिया-बस्ताकोला.
झरिया व आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा के साथ आंधी पानी आने से कई स्थानों के पेड़ की डालियां व बिजली तार टूट कर गिर गये. इससे झरिया कोयलांचल में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. धर्मशाला रोड की सड़क जलमग्न होने से आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. गुरुवार की रात 8. 40 बजे अचानक आयी आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. बस्ताकोला गोशाला मोड़, आंबेडकर चौक के पास विशाल पीपल का पेड़ गिर गया. उससे यातायात प्रभावित हो गया. पेड़ की चपेट में आने से एक मुर्गा दुकान ध्वस्त हो गयी. मांझी बस्ती में एक घर की दीवार गिर गयी, जिससे लोग बाल-बाल बच गये.आंधी-पानी में भौंरा में पेड़ गिरा, बिजली गुल
झरिया. तेज आंधी पानी में पूर्वी झरिया क्षेत्रीय कार्यालय भौंरा के समीप भौंरा मोहलबनी मुख्य मार्ग और भौरा कोलियरी कार्यालय के पास पेड़ गिर गया. कुछ जगह बिजली तार और पोल गिरने से भौंरा में बिजली गुल है. बिजली कर्मी फॉल्ट खोजने में जुटे हैं. हालांकि कहीं जनमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है