Dhanbad News : सेल चासनाला कोलियरी के डीप माइंस में 27 दिसंबर 1975 को जल समाधि लेने वाले 375 खनिकों को शुक्रवार को नम आखों से श्रद्धांजलि दी गयी. चासनाला साउथ कॉलोनी शहीद स्मारक के शहीद वेदी पर श्रमिकों के परिजन, सेल अधिकारी, यूनियन के नेता, राजनीतिक नेता व गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उसके बाद सेल चासनाला के कार्यकारी निदेशक एसके सिंह, झरिया विधायक रागिनी सिंह, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, भाजपा नेत्री तारा देवी, खुशवंत कुमार साव, बीसीकेयू नेता सुंदर लाल महतो, सचिव योगेंद्र महतो, कुमार महतो, बिरंची महतो, सुशील दुबे आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मौके पर सर्वधर्म सभा का भी आयोजन किया गया. इस दौरान झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि शहीदों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा. सभी शहीद मजदूरों व कर्मियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि यह खान दुर्घटना एशिया की बड़ी दुर्घटनाओं में शुमार थी. सेल के कार्यकारी निदेशक एसके सिंह ने कहा कि खानों में अब सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है, जिससे दुर्घटना की कोई आशंका नहीं होती है.सेल प्रबंधन सुरक्षा के प्रति काफी सजग है.
भावुक हो गये शहीद कोलकर्मियों के परिजन
: इस दौरान शहीद के परिजन उक्त घटना को लेकर लगायी गयी चित्रकला प्रदर्शनी देख भावुक हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है