पूर्व मंत्री बच्चा सिंह के श्राद्धकर्म में पहुंचे सैकड़ों लोग, दी श्रद्धांजलि
पूर्व मंत्री की बहू सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व पूरा परिवार दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों के प्रति आभार जता रहे थे.
धनबाद. झारखंड के प्रथम नगर विकास मंत्री और झरिया के पूर्व विधायक स्व बच्चा सिंह की याद में आज उनके आवास सर्वोदय सूर्यदेव नगर कॉलोनी, सरायढेला में श्रद्धांजलि सभा सह श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनीतिज्ञ, आम जन शामिल हुए. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बेरमो के विधायक अनूप सिंह, बरही के विधायक उमाशंकर अकेला, भूषण बाड़ा, धनबाद के पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे. सभी ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. पूर्व मंत्री की बहू सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व पूरा परिवार दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों के प्रति आभार जता रहे थे. श्रीमती सिंह ने कहा कि बच्चा सिंह का हमारे बीच से चला जाना केवल झरिया नहीं बल्कि पूरे कोयलांचल व राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह, समाजसेवी नंदलाल अग्रवाल, पूर्व महापौर इंदु सिंह, बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह, रणविजय सिंह, चंद्रशेखर सिंह, नितिन भट्ट, संजय झा, आशनी सिंह, मुन्ना सिंह, रामकृष्ण पाठक, अरुण सिंह, रंजीत सिंह, केडी पांडेय, अनंत नाथ सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, विजय झा, वैभव सिन्हा, निवर्तमान पार्षद अनूप साव, रविंद्र प्रसाद, निरंजन कुमार, चंदन महतो, प्रियंका देवी, अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन, एलडी त्रिपाठी, विनय सिंह, कमलेश सिंह, ललन सिंह, पिंटू सिंह, जितेंद्र सिंह, जनता मजदूर संघ के पदाधिकारी और सदस्यगण, पूर्व उप महापौर एकलव्य सिंह, अभिषेक सिंह, हर्ष सिंह, आदर्श सिंह सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन, डीडीसी सादत अनवर, डीएसपी भूपेंद्र राउत, सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन, कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र ठाकुर सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है