14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता सेनानी महावीर प्रसाद महतो को दी गयी श्रद्धांजलि

कई स्कूलों व आरएस मोर कॉलेज की स्थापना की थी

गोविंदपुर.

आरएस मोर कॉलेज, प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर, प्लस टू हाई स्कूल गोसाईंडीह समेत विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी महावीर प्रसाद महतो की 28वीं पुण्यतिथि मंगलवार को प्लस टू हाई स्कूल गोसाईंडीह में मनायी गयी. समारोह में उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू के पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ एसके सिन्हा ने कहा कि 1950 के दौर में काफी संघर्ष कर महावीर बाबू ने गोविंदपुर, निरसा और टुंडी इलाके में अनेक विद्यालयों की स्थापना की थी. वहीं कोलकाता के जूट व्यापारी विश्वनाथ मोर के आर्थिक सहयोग से उन्होंने आरएस मोर कॉलेज की स्थापना की थी. मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि महावीर बाबू, डॉ एसएन राणा, आरपी वर्मा ललित जैसे शिक्षाविदों ने कोयलांचल विश्वविद्यालय का सपना देखा था, जो आज विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के रूप में साकार हुआ है. झारखंड कल्याण मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष राजकुमार गिरि व संचालन उमानाथ शर्मा ने किया. समारोह को आप नेता डीएन सिंह, एलपी वर्मा, अमल कुमार, पीएन प्रसाद, दिनेश राय, प्रदीप महतो, विजय कुमार सिंह, रतिरंजन गिरि, राजकिशोर गोप, शंकर तुरी, मथन दसौंधी, विभांशु कुमार सिंह, एनपी सिंह, अशोक पांडेय, मृदुला कुमारी, नयन मिश्रा, विश्वनाथ गोस्वामी, अतुल गोप, अर्जुन गिरि, विनोद राय, मोहन राय, इंद्रदेव पासवान, कामदेव रजक, दुर्गा राय, रामा सिंह, अजय गुप्ता, भोला प्रसाद, सत्येंद्र शर्मा, सहदेव गोप, कृष्णा साव, एसएन सिंह, टीपी सिंह, विष्णु प्रसाद, अनंत गुप्ता, बृजबंशी सिंह, हराधन गिरि, किशुन गोप, विक्रांत उपाध्याय आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें