15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर पंडित जवाहरलाल नेहरू को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

बैंक मोड़ स्थित एक होटल में आयोजित किया गया समारोह

वरीय संवाददाता, धनबाद.

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बैंक मोड़ स्थित ब्लैक रॉक होटल में समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने स्व. नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का स्वाधीनता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान रहा है. सन 1929 में राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में नेहरू जी ने ब्रिटिश शासन से पूर्ण स्वतंत्रता का आह्वान किया. नेहरू जी ने प्रांतीय चुनाव में धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रीय राज्य के विचार को बढ़ावा दिया. इससे कांग्रेस को चुनाव में जीत मिली और कई प्रांत में सरकार बनाने का मौका मिला. 26 जनवरी 1950 को भारत राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के भीतर एक गणराज्य बना और नेहरू जी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने. उन्होंने देश में आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक सुधारों के एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत की. देश में बड़े-बड़े उद्योग, कल-कारखाने, संस्थान एवं लोगों के जीवन और जीविका के निर्माण में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा. मौके पर रामगोपाल भूवानिया, राजेश्वर सिंह यादव, मंटू दास, दिनेश यादव, गुड्डू खान, प्रभात सुरोलिया, पप्पू कुमार तिवारी, राजू दास, बाबू अंसारी, बबलू दास, पप्पू सिंह, मनोज कुमार हाड़ी, रामबचन राम, अरविंद सैनी, अनिल सिंह, कामता पासवान, रखाल दास, रोहन चौधरी, गौतम पासवान व धनेश्वर ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें