21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर सूर्यदेव सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि

सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि मनी

झरिया. पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर शनिवार को झरिया कतरास मोड़ में श्रद्धांजलि सभा की गयी. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने जुलूस की शक्ल में पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने की शुरुआत सूर्यदेव सिंह की पत्नी कुंती सिंह, बहू रागिनी सिंह व पुत्र सिद्धार्थ गौतम व पुत्री किरण सिंह ने की. वे श्रद्धांजलि सभा में लोगों की मेजबानी में खड़े थे. उनके साथ धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह, निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, भाजपा नेता नंदलाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, एलबी सिंह आदि प्रमुख थे. इस अवसर पर कतरास मोड़ कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रिवार के सदस्यों ने पौधरोपण भी किया. इस दौरान दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया था. किसने क्या कहा मज मजदूर हित की रक्षा में सदैव आगे रहे : पीएन सिंह पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि सूर्यदेव सिंह कोयला मजदूरों के मसीहा थे. गरीब मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा लड़ने वाले थे. आज भी वह लाखों लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं. मजदूरों के लिए विशेष दिवस से कम नहीं : रवींद्र पांडेय पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा कि एक किसान परिवार में जन्मे सूर्यदेव सिंह मजदूरों के दिलों पर राज करने लगे. पिछले 33 वर्षों से उनकी पुण्यतिथि मजदूरों के लिए किसी विशेष दिवस के रूप से कम नहीं है. मजदूरों के थे सच्चे हितैषी : राज सिन्हा भाजपा के धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि स्व सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर हर वर्ष उन्हें लोग याद करते है और श्रद्धांजलि देते हैं. वह मजदूरों के सच्चे हितैषी थे. उनका व्यक्तित्व काफी ऊंचा था. आज भी विधायक जी के चाहने वालों की कमी नहीं : रागिनी सिंह रागिनी सिंह ने कहा कि 33 साल गुजर जाने के बाद भी विधायकजी को चाहने वालों में कोई कमी नहीं आयी है. विधायक जी के जमाने में जितना प्रेम और स्नेह आम जनता ने उन्हें दिया, आज भी उसमें कोई कमी नहीं आयी है. उनके चाहने वालों के साथ हमारा परिवार खड़ा रहता है. जनसेवा में पूरा परिवार तत्पर : सिद्धार्थ गौतम जमसं के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह ने कहा कि उनका परिवार आज भी हमेशा पिताजी की तरह जनता की सेवा में तत्पर है. कोयलांचल में जब भी कुछ होता है, सूर्यदेव सिंह की चर्चा करने से लोग पीछे नहीं हटते. झरिया की जनता की हर सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा. ये भी थे मौजूद मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, डॉ ओपी अग्रवाल, संतोष सिंह, शिबू अग्रवाल, अरुण साव, मानस प्रसून, उमेश यादव, दिलीप भारती, अखिलेश सिंह, अरिंदम बनर्जी, विनय सिंह, अरुण कुमार सिंह, अनिल नोनिया, एके सिंह, शैलेंद्र सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, मोहन पांडेय, शैलेश सिंह चंद्रवंशी, प्रमोद सिंह, सुनील यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें