Dhanbad News: विस्थापितों को जमीन का मालिकाना हक मिलने का मार्ग प्रशस्त
Dhanbad News: डीवीसी के विस्थापितों की जमीन के हक को ले मैथन में हुई त्रिपक्षीय वार्ता
Dhanbad News: डीवीसी के विस्थापितों की जमीन के हक को ले मैथन में हुई त्रिपक्षीय वार्ता डीवीसी प्रबंधन के साथ वार्ता करते समिति के लोग. Dhanbad News: डीवीसी के मिश्रित भवन मैं डीजीएम कार्यालय में निगम के विस्थापितों की जमीन के हक को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान प्रबंधन ने शीघ्र ही प्रभावितों को मालिकाना हक देने की दिशा में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. वार्ता में कहा गया कि 70 वर्ष पूर्व विस्थापित हुए. निरसा अंचल की सोनबाद पंचायत स्थित लूआडीह के ग्रामीणों को जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला. फलत: लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. मालिकाना हक के अभाव में विस्थापितों के बच्चों का न तो आवासीय प्रमाण पत्र बनता है और ना ही आय प्रमाण पत्र बनता है. शुरू होगी मालिकाना हक देने की औपचारिकता प्रबंधन ने कहा कि डीवीसी की जमीनों को झारखंड सरकार पहले दाखिल-खारिज कर रशीद निर्गत करेगी. इसके बाद डीवीसी विस्थापितों को 12 नंबर प्रपत्र भरकर चिह्नित कर विस्थापितों को जल्द जमीन का मालिकाना हक दिया जायेगा. साथ ही विलंब के कारण विस्थापितों का नाम चढ़ाने में जल्द कागजी कार्रवाई पूरी कर विस्थापितों का हक को दिलाने का आश्वासन दिया गया. वार्ता में ऑल भैली के सचिव उत्पल चक्रवर्ती, मैथन शाखा सचिव अमरनाथ साव, बदन दास, श्यामल बाउरी, सुभाष मंडल, हरिद्वार कुमार, बिरजू कुमार व प्रबंधक से मानव संसाधन तापस राय, हजारीबाग के भूमि अधिग्रहण कार्यालय से उमेश कुमार लाल, बैजनाथ राम, निरसा सीओ रमेश रविदास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है