आयुष्मान के सर्वर में गड़बड़ी से परेशानी
मेडिकल कॉलेज में भर्ती कई मरीजों का इलाज रुका
By Prabhat Khabar News Desk |
April 19, 2024 12:59 AM
वरीय संवाददाता, धनबाद,
आयुष्मान भारत योजना के सर्वर में गड़बड़ी के कारण एसएनएमएमसीएच में भर्ती मरीजों को इलाज कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से उनका इलाज शुरू नहीं हो पा रहा है. ऐसे में कई मरीजों का इलाज रुक गया है. मरीजों को नि:शुल्क मिलने वाली दवा व अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार पिछले तीन-चार दिनों से आयुष्मान पोर्टल में गड़बड़ी के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है. सर्वर के स्लो होने से मरीजों के रजिस्ट्रेशन में परेशानी आ रही है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने शुक्रवार से स्थिति सामान्य होने का दावा किया है.