DHANBAD NEWS : चुनाव को ले वाहनों की कमी से दूर दराज से सब्जी बेचने वालों को हुई परेशानी
किसी का बेटा बाइक से पहुंचा गया, तो कोई टोटो रिजर्व कर आया सब्जी बेचने
विधानसभा चुनाव के कारण सड़क पर यात्री व मालवाहकों की कमी हो गयी है. इस वजह से दूर दराज के इलाके से सब्जी लेकर धनबाद में बेचने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. वाहन नहीं मिलने के कारण किसी का बेटा बाइक से सब्जी लेकर मंडी पहुंचा, तो कई महिलाएं टोटो रिजर्व कर सब्जी बेचने आयीं. स्टील गेट सब्जी मंडी में महाराजगंज, ढांगी, बलियापुर, पोखरिया से महिलाएं आकर सब्जी बेचती हैं. पोखरिया से आयी रीना देवी बताती हैं टोटो रिजर्व कर आना पड़ा. दो सौ की जगह तीन सौ रुपये किराया देना पड़ा. सुगिया देवी कहती हैं मेरा घरवाला ऑटो चलाता है, इसलिए मुझे पहुंचा गया. वैसे 30 रुपये भाड़ा देना पड़ता है. महाराजगंज से आयी झानो मंझियाइन ने कहा सुबह बेटा बाइक से पहुंचा गया है. अगर वह लेने नहीं, आया तो हेटे हेटे (पैदल ) चोले जाबो.
सब्जी की कीमत
टमाटर 60 रुपये किलोफ्रेंच बीन्स 80 रुपये किलोबैगन 60 रुपये किलोलौकी 30 से 40 रुपये किलोकुमड़ा 30 से 40 रुपये किलोपत्ता गोभी 40 से 60 रुपये किलोधनिया पत्ता 30 रुपये सौ ग्राममूली 40 रुपया किलोलाल साग 40 से 60 रुपये किलोपालक साग 40 रुपये किलोपपीता 40 रुपये किलो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है